बिलासपुर

पंचायत राज संस्थानों में विभिन्न पदों के लिए प्रस्तावित आरक्षण प्रक्रिया फिर स्थगित


पंचायत राज संस्थानों में विभिन्न पदों के लिए प्रस्तावित आरक्षण प्रक्रिया स्थगित

बिलासपुर, मोहम्मद नज़ीर हुसैन 27 दिसम्बर 2024/ पहले 17 दिसंबर और अब 28 दिसंबर  त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थानों  को प्रस्तावित आरक्षण की प्रक्रिया अपरिहार्य कारणों से स्थगित करना पड़ गया है। बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से मिले निर्देशों के बाद स्थगन का आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि पूर्व में मिले कार्यक्रम के तहत कल 28 दिसम्बर को जिला कार्यालय एवं जनपद कार्यालयों में विभिन्न पदों का आरक्षण किया जाना प्रस्तावित था। मंथन सभाकक्ष में जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद अध्यक्ष तथा जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच के पदों के लिए नियमानुसार आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न किया जाना था।

Back to top button
error: Content is protected !!