बिलासपुर

संवेदनशील खरीदी केन्द्रों की निगरानी के लिए विशेष अधिकारी तैनात होंगे

Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh


संवेदनशील खरीदी केन्द्रों की निगरानी के लिए विशेष अधिकारी तैनात


बिलासपुर, मोहम्मद नज़ीर हुसैन 4 जनवरी 2025/ धान खरीदी में गड़बड़ी की आशंका वाले 28 संवेदनशील खरीदी केन्द्रों की निगरानी के लिए विशेष अधिकारी तैनात किए गए हैं। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर उप पंजीयक सहकारिता ने आदेश जारी किए हैं। प्रत्येक केंद्र के लिए दो अधिकारी होंगे। एक सहकारिता विस्तार अधिकारी और दूसरा जिला सहकारी बैंक के सुपरवाइजर हैं। ये टीम एक साथ दौरा कर केंद्र की गतिविधियों पर नजर रखेगी और केंद्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा गड़बड़ी की सूचना सीधे कलेक्टर को देंगी।


उप पंजीयक सहकारिता श्रीमती मंजू पाण्डेय ने बताया कि राजस्व और खाद्य विभाग की टीम पूर्ववत कार्य करती रहेंगी। इसके अतिरिक्त ये टीमें भी सक्रियता से केंद्र विशेष में काम करेंगी। सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त श्रीमती शोभा बंदे को कोटा और तखतपुर तथा संजय फ्रेंकलिन को बिल्हा और मस्तुरी के लिए इस काम के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। गठित विशेष दल में कोटा ब्लॉक के केंदा खरीदी केंद्र में सीईओ एनएन पुरेना और सहकारी बैंक करगी रोड के सुपरवाइजर मनहरण साहू को निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चपोरा, पचरा और पोंडी केंद्र में एनएन पुरेना और सुपरवाइजर गुरुदयाल यादव, आमगोहन और मिट्ठू नवागांव में सीईओ जीप बिंद और करगी रोड सहकारी बैंक के सुपरवाइजर मनहरण साहू जांच करेंगे। तखतपुर विकासखंड के धान खरीदी केंद्र घुटकू लमेंर,पोंडी और गनियारी के निरीक्षण की जिम्मेदारी सीईओ श्रीमती शिवानी मूले और पर्यवेक्षक सहकारी बैंक श्री बजूर सिंह राज निरीक्षण करेंगे। बिल्हा विकासखंड के ग्राम बिरकोना व भरारी रतनपुर के निरीक्षण की जिम्मेदारी सी आई मीनू अग्रवाल व सहकारी बैंक सिणधरी के सुपरवाइजर नीलम सोनी को सौंपी गई है। धान खरीदी केंद्र पिरेया, बोड़सरा के निरीक्षण की जिम्मेदारी सी आईं मनीष वर्मा सुपरवाइजर हितेश सलूजा, बेलतरा व सलका की जिम्मेदारी सी आई श्वेता दुबे व सुपरवाइजर गुरु दयाल यादव को दी गई है । मस्तूरी विकासखंड के इरमशाही, गतोरा, गोदाडीह और जयरामनगर धान खरीदी केंद्र की जांच सी आई डीके पाटिल और सुपरवाइजर जितेंद्र तिवारी करेंगे। इसी प्रकार खरीदी केंद्र टिकरी, धुर्वाकारी और वेद परसदा के निरीक्षण की जिम्मेदारी सीआई सीपी बाजपेई और सुपरवाइजर बिंदा प्रसाद भारद्वाज को दिया गया है।भट्टचेरा, भरारी व मल्हार केंद्र का निरीक्षण कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर एस आर भगत व लोहारसी सहकारी बैंक के सुपरवाइजर ज्ञान प्रसाद करियरें करेंगे । मस्तूरी और रिसदा खरीदी केंद्र के निरीक्षण की जिम्मेदारी सीआई पूजा बोथरा और पर्यवेक्षक संतोष कुमार ध्रुव को सौंपी गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!