बिलासपुर

कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh


कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

*टीएल बैठक में की फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा*


बिलासपुर, मोहम्मद नज़ीर हुसैन 6 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने साप्ताहिक टीएल बैठक में धान खरीदी सहित शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं और लंबित मामलों की समीक्षा की। सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, वनमंडलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री तन्मय खन्ना, सभी एसडीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
  बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ पुलिस परेड ग्राउंड में मनाया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित झांकियां तैयार करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य मंच की सजावट, बैठक व्यवस्था, मैदान की साफ-सफाई, आमंत्रण पत्र, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, गुब्बारों की व्यवस्था, पुरस्कार वितरण, पंडाल एवं कुर्सी की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य कार्यो के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को दायित्व सौंपे। बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाए। जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक जल्द कराने के निर्देश दिए

Back to top button
error: Content is protected !!