अभाविप सूरजपुर के जिला संयोजक बने प्रदीप यादव
Khabar 36 Garh news Surajpur chhattisgarh
*अभाविप सूरजपुर के जिला संयोजक बने प्रदीप यादव*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला सूरजपुर के जिला संयोजक की जिम्मेदारी पुनः प्रदीप यादव को दी गयी।
सुरजपुर से गोल्डी खान की रिपोर्ट
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छत्तीसगढ़ प्रांत का 57 वां प्रदेश अधिवेशन 3 ,4 व 5 जनवरी को छत्तीसगढ़ के संस्कारधानी राजनांदगांव में सम्पन्न हुआ।
इस अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिले से लगभग 800 प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
जिसमें सूरजपुर जिले के अलग अलग इकाई से 30 प्रतिनिधि शामिल होने राजनांदगांव पहुंचे।
कार्यक्रम में भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी 4 जनवरी को किया गया जिसमें अलग-अलग जिलों से आये कार्यकर्ता शोभायात्रा में शामिल हुए और पुरा राजनांदगांव एक साथ लघु छत्तीसगढ़ का भी दर्शन किया।
कार्यक्रम के अन्तिम दिन प्रांत कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें सूरजपुर जिला के जिला संयोजक की जिम्मेदारी प्रदीप यादव को पुनः दी गयी।
साथ ही सूरजपुर जिले से प्रदेश कार्यकारिण सदस्य विकस ठाकुर सन्नी गुप्ता, और प्रतापपुर इकाई कि सक्रिय छात्रा कार्यकर्ता कौशिल्या को बनाया गया।
प्रदीप यादव सूरजपुर जिले के प्रतापपुर इकाई के कार्यकर्ता हैं और उन्होंने पूर्व में नगर मंत्री प्रतापपुर तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जैसे दाईत्व का निर्वहन करते हुए छात्रों के हित में काम कर छात्रों की आवाज को सूरजपुर जिले में बुलंद किया है।