bilaspur
एनटीपीसी सीपत के नए परियोजना प्रमुख स्वपन कुमार मंडल को इंटक यूनियन एनटीपीसी सीपत ने दी बधाई मुबारकबाद ? Khabar 36 Garh is News bilaspur chhattisgarh


Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर,,,,,एनटीपीसी सीपत के परियोजना प्रमुख रूप में स्वपन कुमार मंडल, मुख्य महाप्रबंधक ने 01 जनवरी 2026को कार्यभार ग्रहण किया।
छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन परियोजना के परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर इंटक यूनियन एनटीपीसी सीपत के पदाधिकारियों ने उन्हें बुके भेट कर शुभकामनाएँ दी । इस अवसर श्री मंडल से यूनियन के सदस्यों ने मिलकर कर्मचारी हितों के बारे में चर्चा की जिसमें इंटक अध्यक्ष सलीम विरानी, महासचिव ललित पगारे, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश धृतलहरे,सुनील भोई, ओंकार परिहार, आशीष गुप्ता, विनोद श्रीवास, प्यारेलाल बघेल, शिवपूजन यादव, संतोष निर्मलकर, नवीन कुर्रे, छत्रपाल पटेल शामिल थे

