भारतमाला परियोजना भूमि अधिग्रहण प्रकरण में दावा आपत्ति आमंत्रित ? Khabar 36 Garh is news bilaspur

ग्राम ढेका में मिली गड़बड़ी के संबंध में तत्कालीन पटवारी एवं तहसीलदार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर, 1 जनवरी 2026/ भारतमाला परियेाजना अंतर्गत ग्राम ढेका को छोड़कर शेष 9 ग्राम ये हैं
कर्रा , निमतरा, गतोरा, भिलाई, रलिया, कछार,हरदाडीह, नवागांव, मुड़पार अधिग्रहण संबंधी कोई शिकायत प्रशासन को प्राप्त नहीं हुई है। यदि इन प्रभावित गांवों के भू अधिग्रहण के संबंध में कोई व्यक्ति शिकायत अथवा दावा आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते हैं तो 15 दिवस के भीतर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के कार्यालय बिलासपुर में प्रस्तुत कर सकते है। ग्राम ढेका में मिली गड़बड़ी के संबंध में तत्कालीन पटवारी एवं तहसीलदार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

जिला कार्यालय के भू-अर्जन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शेष 9 गांवों में मूल खसरे को केवल अधिक मुआवजा प्राप्त करने के प्रयोजनों से छोटा-छोटा भू-खण्डों में विभाजन कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया जाना नहीं पाया गया है एवं शिकायत नहीं पाई गई। भू-अर्जन, हेतु आशय पत्र प्राप्ति दिनांक के उपरांत मूल्य भूमि के हस्तांतरण बंटवारा, व्यपवर्तन, नवीन निर्माण, इत्यादि मुआवजा हेतु सम्मिलित किये जाने से संबंधित किसी प्रकार की अनियमितता एवं शिकायत नहीं पाई गई। अधिक मुआवजा प्राप्त करने हेतु पूर्व दिनांक से फर्जी नामांतरण, बंटवारा प्रकरण तैयार कर मुआवजा स्वीकृत किया जाना नहीं पाया गया है एवं इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। मुआवजा पत्रक तैयार करते समय भूमि पर स्थित सम्पत्तियों का सही विवरण प्रस्तुत किया जाना नहीं पाया गया एवं उक्त संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। अन्य किसी बिन्दु पर कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

