पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का पलढ़ा में हुआ शुभारंभ
Khabar 36 Garh news Surajpur chattisgarh
पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का पलढ़ा में हुआ शुभारंभ
मुख्य अतिथि रहे सामाजिक कार्यकर्ता सुखराम सिंह
सूरजपुर /प्रतापपुर गोल्डी खान की रिपोर्ट
*प्रतापपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पलढ़ा के पंडोपारा में फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बुलाए गए मेहमान सुखराम सिंह ने खिलाड़ियों से भेंट मुलाकात कर विधिवत पूजा अर्चना कर खेल को आरंभ किए तथा पहला मैच सिल्मीना बनाम बगड़ा के बीच खिलाया गया जिसमें मैच कांटे की टक्कर रहा कोई टीम हार मानने को तैयार नहीं था और समय समाप्त हो गया आखिर में पेनाल्टी शूट करवाया गया जिसमें शिलमीना की टीम तीन एक से विजई रही इस लीग टूर्नामेंट का एंट्री फीस 1151 रुपए व फाइनल विजेता टीम को 15000 तथा उप विजेता टीम को 10000 रुपए के साथ कप शील्ड प्रदाय किया जाएगा है*
मैच में नियम एवं शर्तें
सभी खिलाड़ी एक ही पंचायत का होना एवं आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है
*मैच के दौरान किसी भी प्रकार का चोट या क्षति होने पर कमेटी का कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी*
*प्रत्येक टीम के खिलाड़ियों को ड्रेस में आना अनिवार्य है तथा मैच का प्रारंभ समय 1:00 बजे से सुनिश्चित किया गया है*
*मैच के दौरान कोई भी विवाद होने पर रेफरी एवं आयोजन कमेटी का निर्णय सर्वमान्य होगा*
*सभी टीम को समय से 30 मिनट पहले ग्राउंड पहुंचना अनिवार्य होगा*
*प्रत्येक खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना होगा*
*रामनारायण यादव देवसाय सिंग रनसाय सिंह धर्मतिर्की धनुषधारी टोप्पो उमाशंकर राजवाड़े रातासिंह सुरेश तिर्की पारस राजा शैलेश तिर्की अजय मिंज दीनदयाल राजवाड़े कली राजवाड़े लालबली अजय काका लालू रमन नंदकेश्वर तथा सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जैन उपस्थित रहे*