रायपुर

रायपुर के गो तस्करों पर कार्यवाही की जाए

Khabar 36 Garh news Raipur Chhattisgarh

रायपुर के गो तस्करों पर कार्यवाही की जाए


रायपुर मोहम्मद नज़ीर हुसैन रायपुर में लगातार गो तस्करों के हौसले बुलंद है लगातार गौ तस्कर रायपुर के आउटरो में सरोना, मंदिर हसौद,उरला सिलतरा क्षेत्रों में गोडाउन रख ट्रकों से जानवरों की सप्लाई कर रहे है उक्त ट्रकों के चलाने परिवहन के लिए यूपी व अन्य प्रदेशों से बेरोजगार नौ जवानों को लाकर काम पे रखे है,इन लोगों की वजह से आरंग में तीन नौजवानों की मोबलिंचिंग के द्वारा हत्या हो गई, कल मोमिनपारा में भी भैंसे का मांस पकड़ाया जिन पर भी कड़ी कार्यवाही की जाय ताकि दुबारा कोई ऐसा कृत्य न कर सके, कोई भी कार्यवाही अपराधियों पर पुलिस करे पुलिस की भूमिका मै कोई भी अन्य गौसेवक संगठन कार्य न करे न हिं कानून को हाथों मै ले जिससे शहर का शांतिमय वातावरण खराब न हो | महोदय  गौ तस्करों द्वारा 2 रोज पहले डी डी नगर थाना क्षेत्र रायपुरा चौक में स्थित ऑटो डील  की दुकान संचालक शेख अमीर को दुकान के अंदर घुसकर गौ तस्करों ने मारपीट कर लूटपाट किए जिसकी वीडियो  फूटेज भी है लेकिन एफआईआर अभी तक थाने वाले नहीं किए और उन गौ तस्करों पर डी डी नगर पुलिस मेहरबान है , ऑटो डीलर ने कहा  कि इनके द्वारा लोगो की गाड़ियां गौ तस्करी में इस्तेमाल के लिए मांगी जा रही थी वा इस्तेमाल की जा रही थी जिसपर विरोध किया कि इस गैर कानूनी कार्यों के लिए गाड़िया नहीं दिलवाऊंगा , तुम लोग झूठ बोलकर धोका देकर लोगों की गाड़ियों को गौतस्करी मै इस्तेमाल कर देते हो ऐसा पता चला है इस बात पर वो लोग भड़क कर हमला किए ऑटो डीलर पर ,इन सभी लोगो पर सख्त कार्यवाही करने की मांग रायपुर महानगर हुसैनी सेना मांग करती है। कल एसएसपी रायपुर डा .लाल उम्मेद सिंह जी को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने वाले में शेख अमीन, अरशद कुरैशी, सैयद नवेद अशरफ, शेख हफिजुद्दीन हफिज,अशफाक खान,शाहनवाज फरजान खान,मो रिजवान अहमद, पापू भाई, जफर इकबाल,मो अयाज,मो आकिब,मो याकूब आदि शामिल थे। वहीं छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज के नौमान अकरम हामिद, राहिल रउफी, शेख़ आबिद, सैय्यद ज़ाकिर अली, सैय्यद फैजल रिज़वी सैय्यद हसमत अली, अलीम अंसारी, सगीर अंसारी, शेख़ इमरान अंसारी फिरोज अंसारी सहित अन्य लोगों ने भी कड़ी निंदा कर सख्त कार्रवाई की मांग की

Back to top button
error: Content is protected !!