नाबालिक से छेडछाड करने वाला फरार आरोपी सीपत पुलिस के गिरफ्त में

Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh

नाबालिक से छेडछाड करने वाला फरार आरोपी सीपत पुलिस के गिरफ्त में
आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
अपराध धारा- 74 बीएनएस, 8, 12 पाक्सो एक्ट के तहत् हुई आरोपी की गिरफ़्तारी
आरोपी का नाम –विकास सूर्यवंशी पिता पुन्नी लाल सूर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी बाम्हू थाना सीपत बिलासपुर।
सीपत न्यूज़. प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.10.2024 को गांव का विकास सूर्यवंशी के द्वारा मोबाईल के माध्यम से नाबालिक पीडिता का अश्लील फोटो को इंटरनेट पर वायरल कर दुंगा कहकर आरोपी अपने घर बुलाया गया जिससे पीडिता डर से आरोपी के मकान में चला गया जहां आरोपी के द्वारा पीडिता के साथ जबरदस्ती छेडछाड किया है जिस पर थाना सीपत में अपराध धारा 74 बी.एन.एस 8, 12 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को हालात से अवगत कराया गया, आरोपी गिरफ्तारी के डर से घटना दिनांक से फरार था सीपत पुलिस के द्वारा लगातार पता साजी किया जा रहा था आरोपी विकास सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में सीपत पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।