खम्हरियां सरपंच पद से श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर ने भरा पर्चा.. मिला युवा महिला बुजुर्गों का स्नेह, समर्थन,आशिर्वाद

Khabar 36 Garh news sipat bilaspur chhattisgarh


सीपत न्यूज़ मोहम्मद नज़ीर हुसैन,,,, मस्तूरी विकासखण्ड के खम्हरियां से श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर ने सरपंच पद के लिए जोरदार रैली निकालकर ग्राम पंचायत में पर्चा भरा इस दौरान श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर ने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं और जनता की सेवा का उद्देश्य को लेकर चुनाव में जाएंगे साथ ही कहा कि हमेशा से हमारे परिवार लोगो के बीच मैं रहकर सामाजिक,धार्मिक सेवा पर ध्यान रहा है और सबको साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के पंचायत की समस्याओं को पूरा करने का दृढ़ संकल्प लेती हूं और जिसे मैं पूरा करूंगी ग्राम पंचायत खम्हरियां के सभी का मुझे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से भरपूर समर्थन मिल रहा है मैं अपने जीत के प्रति आश्वस्त हु इस दौरान गणेशराम खांडेकर,कमल किरन, शैलेन्द्र खांडेकर,सचिन बर्मन,विनय खांडेकर सहित आम नागरिक मौजूद रहे
