बिलासपुर

कलेक्टर-एसपी ने मतदान का लिया जायजा,मस्तूरी जनपद में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025
कलेक्टर-एसपी ने मतदान का लिया जायजा

*मस्तूरी जनपद में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न


बिलासपुर, मोहम्मद नज़ीर हुसैन 17 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में आज मस्तूरी जनपद में मतदान हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने मस्तूरी के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने लावर, परसदावेद, मस्तूरी सहित आधा दर्जन मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान और केंद्रों की व्यवस्था को देखा। उन्होंने डीएवी स्कूल परसदा में बनाए गए स्ट्रांग रूम पहुंचकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, एसडीएम श्री प्रवेश पैकरा, संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस दुबे भी मौजूद थे।
     कलेक्टर-एसपी ने निरीक्षण के दौरान मतदान शांतिपूर्वक और निष्पक्ष कराने के निर्देश दिए। मतदान दलों से चर्चा कर मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। मतदाताओं को शांतिपूर्वक कतारबद्ध होकर मतदान करने कहा। मतदान के बाद केंद्र पर ही मतगणना की कार्यवाही की जा रही है।
*मतदाताओं में अपना प्रतिनिधि चुनने देखा गया उत्साह*
अपना प्रतिनिधि चुनने मतदाताओं में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। नये मतदाता, बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला सहित सभी वर्ग ने लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपनी सहभागिता निभाई। ग्राम पंचायत पंधी की 90 वर्षीय श्रीमती दया बाई श्रीवास ने उम्र के इस पड़ाव में भी अपनी महती जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने बताया कि वे हमेशा मतदान करती है। उन्होेंने सभी से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। इसी प्रकार ग्राम धनिया के 91 वर्षीय श्री कुंज बिहारी साहू ने भी मतदान किया। महिला मतदातओं ने भी बढ़-चढ़कर मतदान किया। ग्राम पंचायत परसदावेद की 70 वर्षीय महिला श्रीमती सत्यभामा, श्रीमती मोना पटेल और श्रीमती दुखनी बाई ने मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबकी भागीदारी जरूरी है। प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्र में अच्छा इंजताम किया गया है। मस्तूरी जनपद पंचायत में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान केन्द्र पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सहूलियत के लिए छाया, पानी सहित अन्य सुविधाएं की गई थी

Back to top button
error: Content is protected !!