sipat

ग्राम पंचायत लुतरा मे सार्वजनिक तालाब के  आम रास्ते को बंद शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर के निजी स्कूल संचालित किया , रिटर्निंग अधिकारी से छुपाने का लगाया आरोप

Khabar 36 Garh news sipat bilaspur chhattisgarh

सख्त नियमों के दांव-पेंच में फंसते जनपद पंचायत क्षेत्र 3 के नवनिर्वाचित सदस्य



बाकी पराजित उम्मीदवारों ने  मानव निर्वाचित जनपद सदस्य देवेश शर्मा पर शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण की जानकारी निर्वाचन रिटिंनर्निग ऑफिसर से फॉर्म भरते समय छुपाने का लगाया आरोप  गया
करवाई पर मांग करने कलेक्टर बिलासपुर अवनीश शरण ने दी उचित निष्पक्ष कार्यवाही करने का जल्द आश्वासन

सीपत न्यूज़:- मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत जनपद सदस्य क्रमांक 3 लुतरा मे ग्राम पंचायत लुतरा के सार्वजनिक तालाब के  आम रास्ते को बंद कर शासकीय भूमि पर  अवैध अतिक्रमण कर के निजी स्कूल संचालित करते आ रहे हैं जिसकी जानकारी छुपाते हुए चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर से जनपद पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया है अब देखते यह है कि जिला प्रशासन पंचायत राज अधिनियम के तहत निर्वाचन रद्द करने की कार्रवाई करते हैं या दिया जा सकता है अभैदान आपको बता दे
त्रिस्तरीय चुनाव के मैदान में आने वाले लोगों के लिए पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोग भी पंचायत चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने ऐसे लोगों को पंचायती राज संस्थाओं को चुनाव लडऩे पर रोक लगा दी है। ऐसे में पंचायती भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों द्वारा गांव का पंच, सरपंच बनने का सपना मात्र सपना ही बनकर रह गया है। अब ये लोग इस दुविधा में है कि पंचायती जमीन छोड़े या चुनाव से हटे।
ग्राम पंचायत चुनाव में इस बार निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार वहीं व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है जो न तो पंचायती जमीन पर कब्जाधारी हो और न ही अन्य सरकारी, बैंक सहित अन्य विभागों का डिफाल्टर हो। यदि ऐसे लोगों ने चुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया तो वह रद्द कर दिया जाएगा। इस तरह नए आदेश की जानकारी मिलते ही चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के बीच उठापठक खलबली मची हुई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लडऩे वालों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सख्त नियम बनाए हैं। अवैध कब्जा की शिकायत होने पर अभ्यर्थी का नामांकन निरस्त किया जा सकेगा।


राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव लडऩे वालों के लिए ये दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश के हिसाब से यह मापदंड जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्यए सरपंच और पंच पद के लिए चुनाव लडऩे वाले पर लागू होगा। पंचायत चुनाव लडऩे के लिए शासन ने कई मापदंड निर्धारित किए हैं। इसमें पंच और सरपंच प्रत्याशी के घर शौचालय होना अनिवार्य है। साथ ही पंचायत का सभी प्रकार का टैक्स व अवैध निर्माण के मामले नहीं होने चाहिए। जिला पंचायत सदस्य का कलेक्टोरेट में नामांकन भरा जाएगा। जनपद सदस्य के लिए नामांकन ब्लॉक स्तर पर होगा। पंचायत चुनाव में खर्च की सीमा तय नहीं है। पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य को सिर्फ साक्षर होना जरूरी है। पहले सरपंच के लिए 8वीं और पंच के लिए 5वीं पास होना जरूरी था।
पंचायत चुनाव की प्रक्रिया का एलान होने के बाद से ही राजनीतिक दल सहित चुनाव लडऩे की जुगत लगाए बैठे ग्रामीण नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। ग्राम पंचायतों में सरपंच, जनपद सदस्य सहित जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र में इस बार घमासान की स्थिति निर्मित होने वाली है। मनमाफिक आरक्षण के बाद दिग्गज दलों के ग्रामीण क्षेत्र के नेताओं में चुनाव लडऩे की तैयारी शुरू हो गई है। गांवों में मेलजोल बैठकों के साथ अब प्रत्याशियों को लेकर रणनीति तैयार होने लगी है। सबसे दिलचस्प चुनाव जिला पंचायत क्षेत्रों में होनी है पहली बार की दोनों सीटों में महिला आरक्षण के नए द्वार खोले हैं। इस बार इसमें बड़ा बदलाव आया है। दोनों सीटें पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित से दिग्गजों की आस इन क्षेत्रों में टिक गई है। भाजपा सहित कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने अब जोर आजमाइश की तैयारी है।
एक साथ 4 वोट डलेंगे


इस बार ग्रामीण मतदाता इस चुनाव हर बार की तरह इस बार भी एक साथ एक मतदाता को 4 वोट डालने होंगे। 4 वोट से ग्रामीण मतदाता पंच, सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन एक साथ करेंगे। चुनाव गैर दलीय आधार पर होगा इसलिए इसमें पार्टी के चुनाव चिन्ह नहीं रहेंगे। पार्टियां अपना समर्थन जरूर जारी करेगी। समर्थित प्रत्याशियों की जिला पंचायत सदस्य व जनपद सदस्य चुनाव के लिए सूची भी जारी हो सकती है।

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 आठ अभ्यर्थी मैदान में उतरे थे वही देवेश शर्मा महिलाओं मतों से आगे चल रहे हैं देवेश शर्मा की द्वारा की गई अतिक्रमण वी चुनाव में धांसी के आरोप लगाते हुए अन्य अभ्यर्थियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर जिला बिलासपुर को ज्ञापन देकर अवगत कराया है नामांकन फार्म में देवेश शर्मा द्वारा किए गए अतिक्रमण को छुपाया गया है निर्वाचन आयोग को भ्रमित जानकारी देकर देवेश शर्मा ने चुनाव लड़ी है जिससे जिला कलेक्टर जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी से तत्काल निर्वाचन निरस्त करने की मांग की गई है इस मौके पर शिकायत करने पहुंचे अभ्यार्थी लक्ष्मी प्रसाद साहू मोहम्मद नज़ीर हुसैन,एजाज खान प्रमोद जायसवाल सहित अन्य अभ्यर्थी भी लंबी शिकायत की लिस्ट जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर को सोपी है

Back to top button
error: Content is protected !!