बिलासपुर

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान ,कलेक्टर ने कंचनपुर में किया प्रथम शिविर का शुभारंभ

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान



कलेक्टर ने कंचनपुर में किया प्रथम शिविर का शुभारंभ

योजनाओं से वंचित आदिवासियों को  मौके पर ही मिला फायदा


Mohammad Nazir Hossain chief editor khabar 36 Garh news bilaspur


ख़बर 36 गढ़ बिलासपुर, 15 जून 2025/ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत पखवाड़े भर चलने वाले शिविर का सिलसिला आज से शुरू हो गया। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कोटा विकासखंड के आदिवासी बहुल ग्राम कंचनपुर में इसका शुभारंभ किया। उन्होंने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित इस तरह के शिविर आयोजन के उद्देश्य बताए। उन्होंने कहा कि आदिवासी लोगों में जागरूकता और क्षेत्र में संचालित हर तरह की योजनाओं में सैचुरेशन हासिल करना उद्देश्य है। सैचुरेशन का आशय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए एक भी हितग्राही बचे नहीं होने चाहिए। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कलेक्टर ने शिविर में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। अधिकारियों को परिणाम मूलक कार्य करने के निर्देश दिए। विभिन्न कामों को लेकर पहुंचे हितग्राहियों से चर्चा कर उन्हें योजनाओं की जानकारी दी। शाला प्रवेश अभियान में 16 जून से अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया।
      गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने  धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA-JGUA) का शुभारंभ 02 अक्टूबर 2024 को किया गया है। इस अभियान की संकल्पना जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अभिसरण मॉडल पर 17 भागीदार मंत्रालयों के 25 योजनाओं मिलाकर लागू किया गया है। जिसमें आवास, पक्की सड़के, समग्र शिक्षा, जल जीवन मिशन, मोबाईल मेडिकल यूनिट, पीएम जन आरोग्य योजना, आंगनबाड़ी केन्द्र, अविद्युतिकृत घरों में विद्युतिकरण, सोलर लाईट, एलपीजी कनेक्शन, पोषण वाटिका, कौशल विकास, डिजिटल एक्टिविटी, मछली पालन, पशुपालन, होम स्टे, प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम, एफ.आर.ए. मैनेजमेंट, के साथ साथ आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र एवं निवास प्रमाण-पत्र, के.सी.सी. एवं अन्य हितग्राही मुल्क योजनाओं को शामिल किया गया है। इन सभी योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़ा गया। इस अवसर पर। सरपंच श्रीमती प्रेमलता अरविंद, जनपद सदस्य श्रीमती केलावती ध्रुव, एसडीएम नितिन तिवारी, सहायक आयुक्त आकांक्षा तिवारी, तहसीलदार शिल्पा भगत, पशुचिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से आए लोग उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!