शासकीय कालिदास महाविद्यालय, प्रतापपुर में हुआ शानदार विदाई समारोह
Khabar 36 Garh news Surajpur chattisgarh

शासकीय कालिदास महाविद्यालय, प्रतापपुर में हुआ शानदार विदाई समारोह,
सूरजपुर/ प्रतापपुर गोल्डी खान की रिपोर्ट
शासकीय कालिदास महाविद्यालय, प्रतापपुर मे आउटगोविंग बैच के सम्मान में एक भव्य और भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर कॉलेज में बिताए सुनहरे पलों को याद किया और भावनाओं के खूबसूरत इज़हार के साथ इस आयोजन को खास बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद सीनियर छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और जूनियर छात्रों ने मनमोहक नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। शिक्षकों ने आउटगोविंग छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उनके कठिन परिश्रम और उपलब्धियों की सराहना की।
इस यादगार अवसर पर मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें आउ गोविंग छात्रों ने रैंप वॉक, टैलेंट राउंड और प्रश्नोत्तर सत्र में हिस्सा लिया। उनकी प्रस्तुति, आत्मविश्वास और प्रतिभा को देखते हुए छात्र रिजवान को “मिस्टर फेयरवेल” और छात्रा मनीषा को”मिस फेयरवेल” के खिताब से नवाजा गया।
समारोह के अंत में आउटगोविंग बैच के लिए एक विशेष विदाई संदेश और उपहार दिए गए। सभी ने मिलकर संगीत और नृत्य का आनंद लिया और भविष्य में मिलने की उम्मीद के साथ यह आयोजन भावुक और खुशहाल यादों के साथ समाप्त हुआ
समस्त फेरवेल कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रिंसिपल रजनीश सिंह सर के आदेश पर आयोजन किया गया था जिसमें महाविद्यालय के स्टाफ साय सर, सुश्री एलिन एक्का, कुसुम लता, विद्यार्थी नितिन नाविक, काजल, काशी, संत कुमार, चंद्रमनिया अनुराधा सिमरन व हजारों छात्र छात्राओ की मौजूदगी में फेरवेल कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया!!
