कौड़ियां सहित क्षेत्र वासियों की महाशिवरात्रि पर्व में रहीं भारी भीड़, प्रशासन व्यवस्था रहीं सराहनीय

Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh

क्षेत्र वासियों ने महाशिवरात्रि पर की पूजा-अर्चना, क्षेत्रवासियों के लिए मांगी मंगलकामना

@ महाशिवरात्रि पर्व पर सीपत क्षेत्र के कौड़ियां मेला में श्रद्धालुओं की रही दुसरे दिन भारी भीड़
सीपत न्यूज़ । मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कौड़िया में महाशिवरात्रि पर्व में सरपंच धनेश्वर साहू पंचायत सहित श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और विकास के लिए मंगलकामना की। साथ ही इस ग्रामीणों ने महाशिवरात्रि के मौके पर धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सबसे पहले उन्होंने भगवान शिव की आराधना कर क्षेत्रवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सरपंच कौड़ियां ने कहा, “महाशिवरात्रि का यह पावन पर्व हम सभी के जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता लेकर आए साथ ही हमारे क्षेत्र का हर व्यक्ति खुशहाल और समृद्ध हो।”
इस दौरान सरपंच कौड़ियां ने कहा कि वे हर संभव प्रयास करेंगें ताकि गांव का समग्र विकास हो सके।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने प्रशासन की सराहना की और नवनिर्वाचित पंच सरपंच के कार्यकाल में क्षेत्र के विकास की उम्मीद जताई।

