बिलासपुर

हिडाडिह पुलिया में कार गिरा,चालक को लुतरा के युवाओं ने बचाया

00 बिलासपुर से लुतरा की सड़कों की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है साथ ही इस तरह के पुलिया पर पीडब्ल्यूडी विभाग जिला प्रशासन ध्यान दें आगे इस तरह हादसे नहीं हो,,,,,,,,

खम्हरियां न्यूज
सीपत क्षेत्र के हिडा़डिह में रविवार दोपहर 2 बजे के आसपास ग्राम हिन्डाडिह खाड़ा अंधा मोड़ पूलिया के पास तेज़ रफ़्तार वेगन आर मारूति कार गाड़ी नंबर सीजी 10 एफ ए 36 75 चालक पंडित अमित मिश्रा (बलौदा) निवासी अपने किसी काम से वापस लूथरा बलौदा की ओर अपने घर लौट रहे थे उनकी कार अनियंत्रित हो कर पुलिया रोड से 20 फ़ीट नीचे गहरे नाले के पानी मे गिर गयी उस वक़्त वह चिल्ला रहा था जंहा फसे हुए देख लूथरा शरीफ दरगाह के पास रहने वाले जांबाज दो युवक अब्दुल रहमान बेग और उनके साथी मोहम्मद शाकिर ने कार में फंसे हुए चालक को निकाला गया वहीं जांबाज जैसे युवाओं ने सीपत से क्रिकेट प्रतियोगिता से लौट रहे थे हादसा अपने सामने देखते ही अपनी जान की परवाह किये बगैर गहरे पानी मे कूद कर चालक अमित मिश्रा को कार व गहरे पानी में फंसे हुए थे उन्हें बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई गई यह होता है मानवता की पहचान जंहा उसके तुरंत बाद कार में पानी भर गया। और कार लगभग डूब सा गया था डुबे कार को स्थानीय ग्रामीण व टेक्टर द्वारा निकाला गया इस खतरनाक पुलिया पर आएं दिन हादसे होते रहते हैं कई राहगीरों की मौत हो चुकी है

Back to top button
error: Content is protected !!