प्रेस विज्ञप्ति
41 छत्तीसगढ़िया बेटीयों को बिहार से छुड़ाने कलेक्टर को लगाया गुहार ? Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एवं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने प्रदेश भर के अनेक जिले में जिलाधीश को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

41 छत्तीसगढ़हीन बेटी को बिहार से छुड़ाने कलेक्टर को लगाया गुहार।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एवं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने प्रदेश भर के अनेक जिले में जिलाधीश को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर मोहम्मद नज़ीर हुसैन गुरूवार 20 मार्च 2025 बिहार में देह व्यापार जैसे घृणित कार्य के लिए छत्तीसगढ़ के 41 बेटी को बंधक बनाया गया है जिनका जल्द से जल्द रिहाई के लिए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा आज बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष ठा शैलू छत्तीसगढ़िया ने बताया कि ये बेहद शर्मनाक है कि छत्तीसगढ़ के बेटियों को बिहार में बंधक बनाया गया और उससे भी ज्यादा शर्मनाक ये है कि यहां की राज्य सरकार इसके लिए कुछ भी नहीं कर रहा है,सभी को आर्केस्ट्रा के नाम से बिहार ले गये ईसमे रायपुर मुंगेली राजनांदगांव के बिचौलीया लोग सामिल है और हमें मजबूरीवस आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कि इन बेटियों को जल्द से जल्द रिहा किया जाए गरिबी बनी वजय सभी लड़कीयो को 30/50हजार मे बेचा गया है, ये रही बिहार की बात, युपी नागपुर दिल्ली मे भी छत्तीसगढ़ कि बेटीयो के होने कि खबर है अगर फिर भी देरी किया जाता है तो छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना अपने तेवर पर पूरे प्रदेश भर में आंदोलन करेगी। जिलाध्यक्ष कृष्णा कौशिक जिला संयोजक अनिल पाली, महामंत्री पुनीराम सुर्यावंशी ,पीयुष,अंकित मरावी समेत दर्जनो सेनानी पदाधिकारी मैजुद थे
