बिलासपुर

रजिस्ट्री दफ्तरों में भारी भीड़, सर्वर डाउन के नाम पर भ्रष्ट अफसरों का चल रहा है बोलबाला,मस्तूरी दफ्तर में पानी कुर्सी सहित व्यवस्था नदारद?  Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh

अधिकांश प्रॉपर्टी होल्डर्स धक्के खा रहे हैं सर्वर डाउन के नाम से ज़बरदस्ती तान किया जा रहा है


रजिस्ट्री दफ्तरों में भारी भीड़, सर्वर डाउन के नाम पर भ्रष्ट अफसरों का बोलबाला


रायपुर/ बिलासपुर। रजिस्ट्री दफ्तरों में भारी भीड़ है, क्योंकि अप्रैल महीने से जमीन रजिस्ट्री महंगे हो जाएंगे। लोगों का कहना है कि सर्वर डाउन से सब परेशान है, जानबूझकर बदमाशी हो रही है, छत्तीसगढ़ के कोने कोने से आए हैं उड़ीसा तक से आए हैं अलग-अलग राज्यों से आने के बाद लोग इतनी परेशानी झेल रहे है।
वही स्थित दफ्तरों में भारी भीड़ रही स्थिति कराने के लिए अधिकांश प्रॉपर्टी होल्डर्स धक्के खा रहे हैं सर्वर डाउन के नाम से ज़बरदस्ती तान किया जा रहा है और ये सब इसलिए हो रहा है कि अगले माह रजिस्ट्री चार्ज बढ़ रहे स्थान वृद्धि का चार्ज बढ़ रहा है और अतिरिक्त कमाई के चक्कर में अधिकारी जनता को परेशान कर रहे है। सर्वर डाउन के बहाने बताकर अधिकारी ज़्यादा ज़्यादा पैसा बटोरना चाहते हैं ग़ौरतलब है कि 1 तारीख़ से चार्जर्स बढ़ जाएगा इसलिए अधिकारीगण सर्वर डाउन का बहाना बताकर पूरे प्रदेश में लूट मचा रखी है और पूरे प्रदेश में सभी रजिस्ट्री अभी समय सर्वर डाउन का बहाना बताया जा रहा है। अधिकारियों की मनमानी से जनता होरी परेशान रजिस्ट्री दफ़्तर में सर्वर डाउन का बहाना बताया जा रहा है।

31 मार्च तक अधिकांश रजिस्ट्री सम्पन्न कराने के लिए सभी लोग आतुर रहते हैं क्योंकि वे वित्तीय वर्ष ख़त्म होने के कारण सभी एक चाहते हैं कि इसी वित्तीय वर्ष में रजिस्ट्री का संपादन हो जाए क्योंकि अगले वित्तीय वर्ष में एक तारीख़ से रजिस्ट्री के दामों में वृद्धि होने की संभावना है और सरकार के टैक्स भी बढ़ने की संभावना है इसलिए प्रदेश के सभी यही स्थिति दफ्तरों में भारी भीड़ चल रही है और इसका नाजायज़ फ़ायदा उठाते हुए अधिकारी लोग मनमाना ढंग से जनता को परेशान कर रहे हैं अब पिछले 10 घंटे से सर्वर डाउन का बहाना चल रहा। और दो दिन से ऐसे ही बंद, शनिवार और रविवार को रजिस्ट्री नहीं होती है। बता दें कि कल माता कर्मा जयंती है, जिसके चलते रजिस्ट्री दफ्तर बंद होना था पर सुत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को

Back to top button
error: Content is protected !!