सीपत में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग 132 मिलें आवेदन
मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़
00 जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचे भाजपा व कांग्रेस के नेताओं में मचां बवाल पार्टी गतिविधियों में स्थानीय नेताओं ने उठाए सवाल जंहा दोनों पार्टियों के बीच तू-तू मैं-मैं जैसे स्थितियां पैदा हो गई थी,,,,,,,,,,,,
खम्हरियां
सीपत क्षेत्र में आसपास के ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु सोमवार को सीपत के मंगल भवन में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लगे इस शिविर में अलग-अलग विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में सीपत और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से लोग अपनी समस्याओं को लेकर निराकरण के लिए पहुंचे मंगल भवन जनसमस्या निवारण शिविर में जंहा मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा, जनपद पंचायत मस्तुरी सीईओ कुमार सिंह लहरें, राजेंद्र धीवर उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन,सीपत तहसीलदार माया अंचल व नायाब तहसीलदार राहुल कौशिक और एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जन समस्या निवारण शिविर में कुल 132 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से अकेले राजस्व विभाग से संबंधित 27 आवेदन मिले। इसके अलावा ग्राम पंचायत से संबंधित 132 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें मुख्य रुप से आवास,राशनकार्ड पेंशन एवं पट्टे की मांग की गई है।सीपत में आयोजित जन समस्या निराकरण शिविर में राजस्व विभाग 27, मछली पालन, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग 86 ,वन एवं जल विभाग,पुलिस विभाग,स्वास्थ्य विभाग,श्रम विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल 5,आबकारी विभाग,स्कूल शिक्षा विभाग,जल संसाधन विभाग,पशुधन विभाग,कृषि विभाग,खाद्य विभाग 7 एवं ग्राम पंचायत सीपत सहित कुल 16 विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। अलग-अलग विभाग से संबंधित आवेदन लिए गए हैं। कुछ का निराकरण त्वरित किया गया तो शेष आवेदन पर जल्दी कार्रवाई करते हुए निराकरण का भरोसा दिलाया गया जहां 8 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण व सरपंच सचिव सहित सभी लोग उपस्थित रहे