सीपत में चोरों का आतंक,ग्रामीणों का सब्र टूटा..हुआ थाने का घेराव, खबर पढ़कर जानिए पूरा मामला ? Khabar 36 Garh is news sipat NTPC bilaspur

15 दिन में आधा दर्जन से ज्यादा वारदातें, अब मोहल्ला बन गया है ‘डर का डेरा’…चोरों का टारगेट– CCTV से लेकर खिड़कियां तक! ग्रामीणों का सब्र टूटा..हुआ थाने का घेराव

Mohammad Nazir Hossain chief editor khabar 36 Garh is news sipat ntpc bilaspur
सीपत न्यूज़ : सीपत थाना क्षेत्र के नवाडीह मोहल्ले में रात का सन्नाटा अब चुप्पी का नहीं, दहशत का प्रतीक बन चुका है। पिछले 15 दिनों से लगातार एक के बाद एक घरों पर धावा बोल रहे अज्ञात चोरों ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। हालत इतने बदतर हैं कि अब लोग रात में घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वो सिर्फ सामान ही नहीं चुरा रहे, बल्कि पहले निगरानी तंत्र को ही ठप्प कर रहे हैं। कई घरों के सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए गए हैं, तो कहीं खिड़कियों को तोड़कर घरों में घुसपैठ की जा रही है। कुछ दिन पहले नवाडीह चौक की एक किराना दुकान को चोरों ने निशाना बनाया और हजारों रुपये पार कर लिए। दुकानदार अब तक सदमे में है। दिनदहाड़े दुकान खोलना भी अब जोखिम जैसा लग रहा है। बुधवार को गुस्साए नवाडीह के दर्जनों ग्रामीण सीपत थाने पहुंचे। उन्होंने टीआई गोपाल सतपथी को पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत सौंपी और अपनी पीड़ा सुनाई। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक महीने से मोहल्ला चोरों के निशाने पर है, पर कोई ठोस कार्रवाई होती नहीं दिख रही। शिकायत के बाद टीआई ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई जाएगी और संबंधित अधिकारियों से बात कर स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था भी करवाई जाएगी। ग्रामीणों की मानें तो अब बात सिर्फ चोरी की नहीं रही, डर इस बात का है कि अज्ञात चोर कहीं जानलेवा हमला न कर दें। मोहल्ले में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों में खासा डर बना हुआ है। नवाडीहवासी अब प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर समय रहते चोर नहीं पकड़े गए, तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता