पहलगाम में हुए आंतकवादी हमले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं कड़ी सज़ा मिले : छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज ? Khabar 36 Garh news Raipur Chhattisgarh

मीडिया के पत्रकार बन्धुओं को निद्वेषित करे की वे ऐसी खबरे न चलाएं जिसमें भारत के अनेकता में एकता के मिसाल को ठोकर लगे। – सदर सुहैल सेठी सीरत कमेटी

Mohammad Nazir Hossain chief editor khabar 36 Garh news Raipur Chhattisgarh
रायपुर न्यूज़ :- हम रायपुर के मुस्लिम नागरिक कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घोर निन्दा करते है तथा इस पत्र के माध्यम से आपसे विनती करते है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी हो तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले।
भारत का नागरिक होते पर हम सबको गर्व है भारत के विकास में हम सबका सदैव योगदान रहेगा। इस देश में हम अलग-अलग जाति के लोग आपसी भाईचारा एवं सौहाद्र वातावरण में रहते है तथा एक दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ रहते है। भारत हर क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है तथा भारत की इस प्रगति का हिस्सा बनकर हम सब अपने आपको गौरान्वित महसूस करते है। आपको यह विश्वास दिलाते है कि अगर आवश्यकता हुई तो भारत के विकास के लिए हम अपनी जान भी देने को तैयार है। भारत राष्ट्र एक ऐसा उद्यान है जहां हर धर्म एवं जाति के लोग आपस में मिलजुल कर रहते है जिस प्रकार से एक उद्यान में विभिन्न प्रकार के फूल एवं पौधे रहते है।

कुछ सिरफिरे लोग भारत की गौरवशाली परम्परा को अपने वहशीपन एवं जानवरता की मानसिकता के फलस्वरूप भारत की एकता एवं शान्ति को बिगाड़ना चाहते है। ऐसा ही एक कायराना भरा हादसा अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुआ जहां निर्दोष निहत्ते एवं असहाय पर्यटकों को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घृणित कार्य की जितनी निन्दा की जाएं कम है। यह कृत्य मानवता पर एक काला धब्बा है एवं पह दिन भारतीय इतिहास में एक काले दिवस के रुप में याद किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर के सभी मुसलमान एवं मुस्लिम सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं नागरिक उन आतंकवादी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते है तथा उन लोगों को ऐसी कड़ी सजा की मांग करते है जिसमें ऐसी घटना दोबारा न हो। इस विपत्ति के समय में पूरा देश का एक-एक नागरिक भारत सरकार के साथ खड़ा है तथा आवश्यकता पड़ने पर अपनी जान भी देने से पीछे नहीं हटेगा।
महामहिम महोदया हम इस पत्र एवं ज्ञापन के माध्यम से आपको विश्वास दिलाते है कि संकट की इस घड़ी में हम सब भारत सरकार के साथ है तथा उन शोकाकुल परिवार के साथ भी है जिन्होंने अपने प्रियजन को खो दिया। एक बार पुनः आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की एवं कई सजा की मांग करते है,साथ ही आपसे यह प्रार्थना करते है कि मीडिया के पत्रकार बन्धुओं को निद्वेषित करे की वे ऐसी खबरे न चलाएं जिसमें भारत के अनेकता में एकता के मिसाल को ठोकर लगे। – सीरत कमिटी सदर सुहैल सेठी
