प्रधानमंत्री आवास सर्वे में बिलासपुर जिला पूरे प्रदेश में अव्वल। ? Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh

आवास सर्वे कार्य में बिलासपुर जिला पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है

प्रधानमंत्री आवास सर्वे में बिलासपुर जिला पूरे प्रदेश में अव्वल 30 अप्रैल तक जारी रहेगा सर्वे अभियान

Mohammad Nazir Hossain chief editor khabar 36 Garh bilaspur
बिलासपुर, 26 अप्रैल 2025/ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत मोर द्वार साय सरकार अभियान चलाकर किए जा रहे आवास सर्वे कार्य में बिलासपुर जिला पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है। अब तक 1,52,624 परिवारों का सर्वे किया जा चुका है, जो कि सभी 33 जिलों में टॉप पर है। सर्वे अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा।
गौरतलब है कि विशेष सर्वेक्षण पखवाडा अंतर्गत राज्य भर में मोर दुवार, साय सरकार महाभियान के तहत घर-घर जाकर आवास के लिए छुटे हुए पात्र परिवारो का सर्वे कार्य जारी है। सर्वेक्षको द्वारा घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिला बिलासपुर अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतो में 30 अप्रैल 2025 तक सर्वे का कार्य किया जाएगा। जिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में सर्वेक्षण का कार्य जनपद पंचायतो की निगरानी में ग्राम पंचायतों मे किया जा रहा है। जिसमें बिलासपुर जिला प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तगर्त सर्वे में राज्यभर में प्रथम स्थान पर आया है। कोई भी जरूरतमंद पात्र व्यक्ति आवास के लाभ से वंचित न हो, इसलिए जिले मे प्रचार प्रसार के माध्यम से सर्वे में अपना नाम जुडवाने के लिए आमजन को अवगत कराया जा रहा है। जिले में आज दिनांक तक 152624 परिवारों का सर्वे किया जा चुका है। जिसमे स्वयं सर्वे के माध्यम से 15875 एवं सर्वेक्षकों के माध्यम से 136749 परिवारों का सर्वे किया जा चुका है। सर्वे के अंतिम चार दिनो में सभी छुटे हुए पात्र परिवार को शामिल करने के लिए ग्राम – ग्राम सर्वे जारी है।
