सीपत प्रेस क्लब के पत्रकार,चालक की तेज़ रफ़्तार लापरवाही के हुएं शिकार,हादसे से बाल बाल बचे



मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़

00 सीपत बलौदा मार्ग पर ट्रेलर हाईवा चालकों के लापरवाही से आएं दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं
*सीपत*
सीपत-कोरबा मार्ग में तेज रफ्तार से हैवी गाड़ियां हाईवा ट्रेलर से लोगों के जान से खेल रही है आगे आप को बताते चलें बुधवार के रात्रि 8:30 बजे सीपत प्रेस क्लब के साथी सोठी खम्हरियां के डॉ रमन सिंह के कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे हिंडाडिह स्कुल के पास सीपत की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर नंबर सीजी 10 सी 7262 गाड़ी अपनी चपेट में ले लिया होता जंहा प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, सचिव रियाज अशरफी,हिमांशु गुप्ता सहित अन्य की सूझबूझ से बच गई जान वहीं ट्रेलर चालक ने गाड़ी छोड़ कर भाग गया साथ ही सीपत बलौदा मार्ग में ऐसे हर दिन तेज़ रफ़्तार गाड़ियों से राहगीर ग्रामीण व स्कुली छात्र भयभीत सदमे में हैं लगातार क्षेत्र में कॉल वासरी व कोलवासरी गतौरा की गाड़ियां सड़कों पर लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से गाड़ियां दौड़ा रहे हैं वहीं इस मामले में परिवहन विभाग आंखें बंद कर ऐसे लोगों को लाइसेंस उपलब्ध करा रही है जो कि लोगों की जान से खेल रहे हैं ऐसे चालक जो कम उम्र के हैं जो चालक हैवी गाड़ियों को ऐसे सार्वजनिक जगहों पर नहीं चला सकते जो कि इस मार्ग पर टू व्हीलर व फोर व्हीलर गाड़ियों की संख्या अधिक रहती है जंहा भींड भरें जगहों पर भी तेज़ रफ़्तार से चलाते हुए गाडियां सड़कों पर दौड़ती है वही स्कूली बच्चों ने भी कई बार हादसों के शिकार होते बचें है वहीं सीपत नवाडिह खम्हरियां बस स्टैंड धनिया,हिंडाडिह नाला अंधा मोड़ व सार्वजनिक जगहों पर भी तेज रफ्तार से गाड़ियां निकालते वही आज धनिया अंधा मोड़ मंदिर के पास ट्रेलर जा घुसी उसके आगे एक गाड़ी ख़राब खड़ी हैं जहां आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आज़ किसी भी तरह लोगों की जान सुरक्षित नहीं है ऐसे कई दुर्घटनाएं हो रही रोजाना जिसे लिखा नहीं जा सकता पर प्रशासन में बैठे अधिकारी गाड़ियों व चालकों पर ध्यान दे साथ ही सड़कों पर दौड़ती गाड़ियों पर ना रेडियम हैं ना लाइट में अपर-डिपर पर चलाते हैं रात्रि के समय सामने टू व्हीलर गाड़ियों को सामने कुछ दिखाई नहीं देता जिससे अधिकतर दुर्घटनाएं होती है

