बिलासपुर

लोखंडी के स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर बांटा गया,बच्चों के चेहरों में मुस्कान देखने लायक रही

मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़

बिलासपुर

धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है, और पूरे प्रदेश में इसका असर देखा जा रहा है, हमारे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ बच्चे ऐसे हैं, जिनके पास गर्म कपड़े नहीं, उनके इस जरूरत को पूरा करने हेतु टीम मानवता द्वारा मुहिम चलाई जा रही है, इसी कड़ी में आज लोखंडी के एक स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर बांटा गया, इसको पहनने के बाद बच्चों के चेहरों में खुशियां देखने लायक थी, पर अभी बहुत से बच्चे बाकी मैंने जिन्हें भी जरूरत है,

इस कार्यक्रम को सफल बनाने अभिषेक ठाकुर, विनती अग्रवाल ,मनोज सोनी ,परी तिवारी, मीरा राजपूत ,कुश तिवारी ,प्रिंस वर्मा ,गोविंद राय,अरुणिमा मिश्रा,अपूर्वा शुक्ला सहित मनावता टीम के सदस्य शामिल रहे



मानवता टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस वर्मा ने आगे आने वाले लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इस कार्य मे हमारा सहयोग किया आगे अपील करते हुऐ कहा कि समाज सेवा करने वाले आगे भी मदद करने हेतु -टीम मानवता से संपर्क के लििऐ आग्रह किया है ।

Back to top button
error: Content is protected !!