bilaspur

जनता के भरोसे को निभाना मेरी पहली प्राथमिकता , विकास का हर पत्थर जनता के नाम : जनपद अध्यक्ष सरस्वती ? Khabar 36 Garh is news bilaspur chhattisgarh

पंचायत के हर गली मोहल्लों में नाली सड़क, बिजली गांव की समृद्धि असली विकास है: नीमा गोपी वस्त्रकार

हमें मिलकर ऐसा समाज बनाना है जहां हर गरीब को सुविधा, हर किसान को सम्मान और हर युवा को अवसर मिले: लक्ष्मीन देव सिंह पोर्ते

ग्राम सोठी परसापाली में लगभग 12 लाख 80 हजार की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र का भूमिपूजन किया गया

          Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर: ग्राम पंचायत सोठी में सोमवार को विकास की नई इबारत लिखी गई। यहाँ जनपद पंचायत मस्तूरी अध्यक्ष सरस्वती देवी के मुख्य आतिथ्य में लगभग 12- 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाली आंगनबाड़ी केंद्र  के निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ कार्यक्रम में जनप्रतिनिधी एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और भूमिपूजन के साथ पूरे माहौल में उत्साह और विकास की भावना झलकती रही संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष सरस्वती देवी ने कहा कि गांव का विकास ही मेरा संकल्प है। जब तक हर गांव की गली में विकास की रोशनी नहीं पहुंचेगी, तब तक मेरी जिम्मेदारी अधूरी है यह आंगनबाड़ी केवल एक इमारत नहीं, सरपंच नीमा गोपी वस्त्रकार ने कहा कि ग्राम सोठी की आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है। शासन की हर योजना का उद्देश्य जनता को सुविधा देना है, और मेरा लक्ष्य है कि कोई मोहल्ला गांव योजनाओं से वंचित न रहे जनपद सदस्य 1 सोठी लक्ष्मीन देव सिंह पोर्ते ने कहा कि गांव की प्रगति ही असली राजनीति की जीत है। हमें मिलकर ऐसा समाज बनाना है जहां हर गरीब को सुविधा, हर किसान को सम्मान और हर युवा को अवसर मिले

भूमिपूजन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति

इस अवसर पर , जनपद पंचायत मस्तूरी अध्यक्ष प्रतिनिधि परमेश्वर सोनवानी,
ग्राम पंचायत सोंठी प्रतिनिधि गोपी वस्त्रकार  उप सरपंच देवेन्द्र पोर्ते , सचिव दशराम ,
पंसी. डी. महंत, सुकृताजी पूर्णिमा रामकुमारी, समस्त पंच गण आर्चाय रामेश्वर शर्मा जी रानू श्रीवास भागीरथी जायसवाल राजेंद्र पटेल , भूषण, टिका राम राधे श्याम कश्यप , राम कुमार धीवर केशव विश्वनाथ चंद्राकर, राजकिशोर सिंह , लक्ष्मी वस्त्रकार व समस्त ग्रामवासी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!