सीपत में मनाया गया विश्व दुग्ध दिवस समारोह,पहले ही दिन 196 लीटर दूध का संग्रहण, किसानों को होगा फायदा ? Khabar 36 Garh news sipat bilaspur

सीपत में मनाया गया विश्व दुग्ध दिवस समारोह,झलमला दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति का शुभारंभ

पहले ही दिन 196 लीटर दूध का संग्रहण, किसानों को होगा फायदा

Mohammad Nazir Hossain chief editor khabar 36 Garh news bilaspur
बिलासपुर 1 जून 2025/ मस्तूरी विकास खण्ड के सीपत में आज विश्व दुग्ध दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन पशुधन विकास विभाग और छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध सहकारी महासंघ मर्यादित देवभोग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।किसानों और पशुपालकों को अधिक दूध उत्पादन के तौर तरीकों की जानकारी दी गई। झलमला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का शुभारंभ भी किया गया l पहले ही दिन 196 लीटर दूध 11 किसानों से संग्रहित किया गया। इस अवसर पर पशुधन विकास विभाग से संयुक्त संचालक डॉ जी एस एस तंवर, अतिरिक्त उप संचालक डॉ टी डी सरजाल, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ यशवंत डहरिया, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्रीमती झूमारानी वैष्णव, तथा छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध सहकारी संघ मर्यादित कोनी देवभोग से रामेश्वर ठाकुर उपस्थित थे l झलमला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, उपाध्यक्ष राजाराम साहू, सचिव श्रीमती वसुंधरा साहू और मीडिया प्रभारी एवं पंच प्रदीप पांडे, दुग्ध उत्पादक पशुपालक, ग्रामवासी एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में दुग्ध महासंघ से आए रामेश्वर ठाकुर के द्वारा विश्व दुग्ध दिवस के आयोजन एवं दुग्ध की उपयोगिता के संबंध में पशुपालकों एवं उपस्थित नागरिकों को जानकारी दी गई l डॉ यशवंत डहरिया विकास खंड प्रभारी के द्वारा उन्नत पशुपालन के बारे में जानकारी दी गई l डॉ टी डी सरजाल अतिरिक्त संचालक के द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं एन एल एम योजना अंतर्गत पशुधन बीमा की जानकारी प्रदान की गई l संयुक्त संचालक डॉ. तवर के द्वारा उपस्थित पशुपालकों एवं ग्राम वासियों को विभाग की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने के लिए आग्रह किया गया l कार्यक्रम के दौरान झलमला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के 11 सदस्यों के द्वारा 196 लीटर दूध प्रदाय किया गया जिसका सैंपल लेकर दुग्ध संकलन पश्चात दुग्ध शीत केंद्र कोनी हेतु रवाना किया गया l। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजाराम साहू उपाध्यक्ष का अत्यधिक सहयोग रहा एवं कार्यक्रम के अंत में उनके द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया
