बिठकुला में सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान । ड्राइविंग लाइसेंस एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता का एडिशनल एसपी रामगोपाल ने दी विस्तृत जानकारी गई। ? Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur

55 प्रतिभागियों को मौके पर ही ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया गया।इसके साथ ही रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र, हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस देकर सम्मानित किया गया

Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत / विशाल स्वास्थ्य परीक्षण मेला, स्वैच्छिक रक्तदान एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन ग्राम बिटकुला में 30 जून को आयोजित विशाल स्वास्थ्य परीक्षण मेला, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता का अपार उत्साह देखने को मिला। यह बहुआयामी कार्यक्रम सेवा पथ संस्था द्वारा ग्राम पंचायत बिटकुला के सहयोग से आयोजित किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाइयों का वितरण
बिलासपुर स्थित श्री श्याम हॉस्पिटल से डॉ. योगेन्द्र पसारे के नेतृत्व में आई टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
आयुष्मान हॉस्पिटल से कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रेष्ठा शर्मा एवं उनकी टीम ने भी सेवाएं प्रदान कीं।
आयुष विभाग से वरिष्ठ चिकित्सक गरिमा पटेल, अरुण सिंह एवं अंकेश शर्मा द्वारा विशेषज्ञ परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया।इस शिविर से 3000 से अधिक ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया, वहीं सैकड़ों लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। ड्राइविंग लाइसेंस एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता
कार्यक्रम में एडिशनल एसपी श्री रामगोपाल कार्य (जिला यातायात प्रभारी) द्वारा यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी दी गई।
उनकी पहल पर 55 प्रतिभागियों को मौके पर ही ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया गया।इसके साथ ही रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र, हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस देकर सम्मानित किया गया, जो एक अभिनव प्रेरणा का स्रोत बना मुख्य सहयोगी संस्थाएं एवं प्रतिनिधि
कार्यक्रम में श्री गोपाल सतपति (थाना प्रभारी, सीपत), श्री चंद्रप्रकाश सूर्या (प्रतिनिधि जिला पंचायत सभापति), श्री राजेंद्र धीवर (जिला पंचायत सदस्य), श्रीमती सरस्वती सोनवानी (जनपद अध्यक्ष मस्तूरी), श्री अजय पांडे (प्रतिनिधि जनपद सदस्य), एवं श्री नूर मोहम्मद (पूर्व जनपद सभापति) की गरिमामयी उपस्थिति रही।ग्राम पंचायत बिटकुला का विशेष सहयोग सरपंच श्रीमती बुधवारा गंधर्व, उपसरपंच कोशल पटनवार, पूर्व सरपंच बूटन राम, सचिव विशेश्वर श्रीवास सहित रामफल साहू, गेंदेंद्र साहू, कृष्ण कुमार पाटनवार, लीलाबाई, लक्ष्मी साहू, श्रवण मरकाम, सरिता पाटनवार, लव कुमार गंधर्व,मधुलता पाटनवार एवं समस्त ग्रामीणों का उल्लेखनीय योगदान रहा कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अर्जुन वस्त्रकार एवं अजय यादव के सतत प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।