ग्राम गुड़ी का मामला; चल रहा है महिलाओं का नशा मुक्ति अभियान , शराब कोचियों पर कसा शिकंजा हुएं गिरफ़्तार ? Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur


सीपत पुलिस गुडी में रेड कार्यवाही, आरोपी से 155 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं शराब बनाने की सामग्री भी जप्त
आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
अवैध नशा के विरूद्ध सीपत क्षेत्र में चल रहा है निरंतर कार्यवाही
गिरफ्तार आरोपी संजय कुमार लोनिया पिता स्व रामरतन लोनिया उम्र 25 साल निवासी लोनिया पारा ग्राम गुडी थाना सीपत, जिला बिलासपुर, छ0ग० (अवैध कच्ची महुआ शराब 155 लीटर) जप्त शराब
कच्ची महुआ शराब 155 लीटर कीमती 31000 रूपये
Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत; थाना सीपत क्षेत्र में लगातार नशा मुक्ति अभियान चलाकर गांव गांव में नशा के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है इसी के तहत ग्राम गुड़ी में भी पंचायत द्वारा गांव को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया गया है गांव की महिलाएं संगठित होकर रैली निकाल कर प्रतिदिन अभियान में सहभागिता कर रही हैं जिनका सीपत पुलिस द्वारा लगातार सहयोग भी किया जा रहा है इसी तारतम्य में अवैध नशा पर लगाम लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर के निर्देश भी लगातार प्राप्त हो रहे हैं जिसके पालन में दिनांक 04.05.2025 को रात्रि में ग्राम गुडी में अवैध कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में बनाने व बिक्री करने की सूचना पर सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के द्वारा सीपत पुलिस की टीम तैयार कर ग्राम गुडी में रेड कार्यवाही किया गया जहां संजय कुमार लोनिया पिता स्व रामरतन लोनिया उम्र 25 साल निवासी लोनिया पारा ग्राम गुडी थाना सीपत, जिला बिलासपुर, छ0ग० से 155 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी प्रधान आरक्षक जयपाल बंजारे आरक्षक लक्ष्मण चंद्र, प्रकाश जगत एवं दिनेश पटेल का सराहनीय योगदान रहा।