निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बीएलओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न ? Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh


Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर, 6 जुलाई 2025/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फ़ोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर का विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 28 तखतपुर अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों में नियुक्त बी.एल.ओ. (बूथ लेवल अधिकारी) एवं बीएलओ सुपरवाइजर का प्रशिक्षण तहसील तखतपुर एवं सकरी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचक नामावली में फॉर्म 6 नाम जोड़ने हेतु, फॉर्म 6 क प्रवासी, फॉर्म 07 विलोपन (जैसे स्थानांतरण,विवाह,मृत्यु होने पर) फॉर्म 8 त्रुटि सुधार (जैसे नाम,जन्म तिथि,स्थानांतरण,डुप्लीटेक फोटो परिचय पत्र,दिव्यांग मतदाता चिन्हांकित करना आदि) एवं मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।
बीएलओ को घर-घर सर्वे के दौरान मतदाताओं से विनम्रता पूर्वक अपने परिचय देते हुए निर्वाचन संबंधी कार्य के बारे में जानकारी ली जानी है। प्रशिक्षण के दौरान अन्य महत्वपूर्ण विषयों जैसे बीएलओ के कर्तव्य, बीएलओ के कार्य, केस स्टडी,निर्वाचन संबंधी नियम, दण्ड के प्रावधान, बीएलओ ऐप और बीएलओ और मतदाता के बीच प्रश्न-उत्तर के संबंध मे प्रशिक्षण प्राप्त किए। प्रशिक्षण उपस्थित एईआरओ श्री पंकज सिंह, तहसीलदार तखतपुर, श्री आकाश गुप्ता तहसीलदार सकरी, नायब तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा सिंह गनियारी, श्रीमती नेहा कौशिक सकरी, श्री अनिरुद्ध तिवारी तखतपुर, श्री सहोरीक यादव, सकर्रा द्वारा दिशा निर्देश दिए गए।मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दी गई ।डॉ. राजीव शर्मा सहा.प्रा., डॉ. एस. के. पाडे सहा. प्रा., श्रीकांत मिश्रा व्याख्याता, श्री हूप सिंह क्षत्री व्याख्याता, श्री संजय ठाकुर व्याख्याता, श्री रमाकांत पांडेय व्याख्याता, श्री बी.बी.जोशी व्याख्याता, श्री राजेश कौशिक व्याख्याता, श्री अनिल सिंह ठाकुर व्याख्याता,सहयोगी श्री आर एन श्रीवास कानूनगो, सुश्री राजकुमारी ध्रुव, डाटा एंट्री ऑपरेटर, श्री बृजेश पांडेय कानूनगो सकरी, श्री देवकांत सोनी सहा.ग्रेड 3 उपस्थित थे।
