ग्राम ऊनी का मामला; कुआं में पिता पुत्र की मौत, आसपास में फैली ख़बर, दर्दनाक हादसे में गांव हुआ गमगीन ? Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur

बेटे अंशु की चीख सुनकर पिता कैलाश गोस्वामी (40 वर्ष) उसे बचाने कुएं में कूदे, लेकिन दोनों की ही जान नहीं बच सकी

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम ऊनी खम्हरियां में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। घर के पीछे बने कुएं में गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, कक्षा 9वीं में पढऩे वाला अंशु गोस्वामी (14 वर्ष) कुएं में मरे हुए मेंढकों को निकालने उतरा था, इसी दौरान वह फिसलकर नीचे गिर पड़ा। बेटे की चीख सुनकर पिता कैलाश गोस्वामी (40 वर्ष) उसे बचाने कुएं में कूदे, लेकिन दोनों की ही जान नहीं बच सकी। घटना शाम करीब 5 बजे की है। बताया गया कि कुआं करीब 25 फीट गहरा था और उसमें लगभग 5 फीट पानी भरा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि कुएं में जहरीली गैस या करंट का असर था, या संभवत: पानी में डूबने से दोनों की मृत्यु हो गई।

सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सके। घटना की जानकारी शाम 7 बजे ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर तैनात की गई थी। हादसे के समय कैलाश की पत्नी घर के भीतर थी और तबीयत खराब होने के कारण उन्हें देर से जानकारी मिली। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है और हर आंख नम है।
