sipat NTPC

आओ सवारे कल अपना , सपने वो है जो निंद में भी सोने ना दे : रजनेश सिंह  ? Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur

बिलासपुर पुलिस द्वारा ग्राम करमा थाना सीपत में एक मंच में एक युद्ध नशा के विरूद्ध सियान चेतना, यातायात जागरूकता ,हमर सियान, हमर धरोहर




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह ने कहा आओ सवारे कल अपना , सपने वो है जो निंद में भी सोने ना दे

सीपत के ग्राम करमा में बीट प्रणाली देखकर बीट आरक्षक व बीट प्रभारी एवं सीपत पुलिस को दी शाबाशी 

सीपत थाना क्षेत्र के हर गांव में लिखी जा रही है बीट के आरक्षक से लेकर प्रभारी तक का नम्बर पुलिस के कार्यो में पारदर्शिता लाने का किया जा रहा है प्रयास

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के द्वारा सियान का किया सम्मान, सियान व पंचो को यातायात जागरूकता के तहत किया गया हेलमेट वितरण स्कूली बच्चो को कापी पेन का किया गया वितरण



जिंदगी में कुछ करना है तो सकारात्मक रहो लक्ष्य साधो और एकलव्य की तरह भविष्य सवारो- एस.एस.पी. श्री रजनेश सिंह 

Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur
   ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत:  बिलासपुर पुलिस द्वारा  मंच के नीचे आज  08.जुलाई 2025 को ग्राम करमा थाना सीपत में आकर एक युद्ध नशे के विरूद्ध आओ सवांरे कल अपना यातायात जागरूकता एवं सियान चेतना का कार्यक्रमा आयोजीत किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह मुख्य अतिथी रहे साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राम गोपाल करियारे, सीएसपी सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल, विशिष्ट अतिथी रहे| साथ में पायल एक नया सवेरा फाउडेसन के संचालक पायल लाट एवं चचंल सलुजा विशिष्ट अतिथी बतौर रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथी श्री रजनेश सिंह द्वारा सरस्वती पुजन कार्यक्रम से शुरूवात किया गया ।बाद विशिष्ट अतिथियों का बेच लगाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया बाद ग्राम करमा के सरपंच नंद कुमार साहू द्वारा सीपत थाना में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी द्वारा क्षेत्र में चलाये जा रहे नशा के विरूद्ध कार्यक्रम की सराहना करते हुये नशा विरूद्ध कठोर कार्यवाही का उल्लेख कर ग्राम करमा में भी महिला संगठीत कर नशा विरूद्ध अभियान चलाने का आग्रह किया। अति0 पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रामगोपाल करियारे कहा की हमें अपने जीवन को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढाना चाहिए, बच्चो को अपने बुजुर्गो का बात मानकर आजीवन सफलता के पद पर अग्रसर होना बताया इसी व्याख्यान में यातायात जागरूकता के लिए हेलमेट पहनने तथा ट्रेफिक नियमों का पालने करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की गई। मुख्य अतिथी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने कहा की इस माह हम सियान चेतना कार्यक्रम चला रहे है जिसका उद्देश्य सियान लोगो को सुरक्षित रखना उनमें सायबर जागरूकता लाना है हमारे सियान ही हमारे धराहर है कहा इसी बीच ग्राम करमा के सरपंच द्वारा बीट के प्रभारी सउनि सहेत्तर कुर्रे, बीट आरक्षक शैलंद्र कुर्रे बीट म आरक्षक ज्योति जगत के कार्यो की प्रशंसा से बीट प्रणाली में पारदर्शिता लाने तथा बीट प्रणाली का सुनियोजीत ढंग से क्रियान्वयन से खुश होकर सीपत पुलिस की पीठ थपथपाई। साथ ही बीट आरक्षक व महिला आरक्षक को पुष्प गुच्छ देकर सम्मार देते हुये और अच्छे कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होने अपने उदबोधन में चेतना कार्यक्रम में जोर देते हुए कहा की सपने वो है जो रातो में नींद नही आने देती अर्थात किसी भी सफलता को पाने के लिए केवल एकलव्य की तरह लक्ष्य होनी चाहिए हमें अपनी बच्चीयों को ग्रामीण परिवेश की बच्चीया का पालन पोषण अच्छी तरह करनी चाहिए, इंन बच्चो को सुरक्षित रखने के लिए पुरा सिस्टम लगा हुआ है क्योकि यह बच्चे ही हमारा भविष्य है। यहां पर उपस्थित हमारे सभी लोगो ने यही ंचिता जाहीर कि है समाज में नशा फैल रहा है इसके लिये उन्होने  थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी को अपने नजदीक बुलाकर बताए की ये सक्रिय थानेदार है इंन्हे पुरी सूचना देकर नशे का कारोबार करने वालो के विरूद्ध कडी कार्यवाही कराये पुरे जिले में नशो के कारोबार करने वालो की सात करोड से अधिक की संपत्ति जप्त कर ली है जो इस तरह नशे के विरूद्ध व्यापार कर रहे है उनके विरूद्ध लगातार कडी कार्यवाही करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया। पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन के सहयोग से विरष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह प्राथमिक शाला के 170 बच्चो को कापी व पेन का वितरण किया गया तथा यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा ग्राम सरपंच, पंच व सियान लोगो को यातायात जागरूकता के लिए हेलमेट वितरण कर हेलमेट धारण कर ही मोटर सायकल चलाने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम के जन प्रतिनिधियों व जनता से नशा से गांव को दुर रखने युवा पीढी को जागरूक करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी अपने दलबल के साथ उपस्थित रहे शासकिय उच्चतर माध्यमिक शाला करमा के प्रभारी प्रचार्य आलोक पांडेय द्वारा मंच का अपने ओजस्वी वाकपटुता से मंच संचालन किया गया कार्यक्रम में रमेश गोपाल यादव, संतोष यादव, आरबी कंवर, एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिका गण के साथ काफी संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!