बिलासपुर

ग्राम झलमला नाले की लहरों ने 3 वर्षीय मासूम तेजस साहू की ली जान, तलाश जारी एसडीआरएफ को मिली बह चुकी कार ? Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh

मंदिर दर्शन से लौटते परिवार पर टूटा कहर, 8 ने तैरकर बचाई जान

तेजस साहू खम्हरियां

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर। हरेली पर्व की खुशियां एक परिवार के लिए मातम में बदल गईं, जब उनकी वेगनआर कार झलमला के तुंगन नाले के तेज बहाव में बह गई। हादसे में कार में सवार 9 में से 8 लोग तो किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन 3 वर्षीय मासूम तेजस अब भी लापता है। गुरुवार रात 8:30 बजे हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।

उच्चभटी से दर्शन कर लौट रहा था साहू परिवार

ग्राम खम्हरिया निवासी मोहनलाल साहू (उम्र 29 वर्ष), जिन्हें भोला के नाम से जाना जाता है, हरेली पर्व के मौके पर अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ ग्राम उच्चभ_ी के शिव शक्ति पीठ मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी वेगनआर कार झलमला गांव के तुंगन नाले के पुल पर पहुँची, वहां करीब 3 फीट तक पानी बह रहा था। मोहनलाल ने पानी के बीच से कार निकालने की कोशिश की, लेकिन कार का संतुलन बिगड़ गया और वह लगभग 60 फीट दूर पुल से नीचे बह गई।

एसडीआरएफ को मिली कार



8 लोगों ने तैरकर बचाई जान, पर मासूम तेजस साहू बह गया

कार में 2 पुरुष, 2 महिलाएं व 5 बच्चे सवार थे। हादसे के बाद सभी ने दरवाजा खोलकर बहाव में तैरने की कोशिश की। चार बच्चे भी सुरक्षित निकाल लिए गए, लेकिन तीन साल का तेजस, जो अपनी मां की गोद में था, पानी के तेज झटके में हाथ छूटने से कार के साथ ही बह गया।

एसडीआरएफ को मिली कार, मासूम अब भी लापता

घटना की सूचना मिलते ही सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी अपनी टीम और डायल 112 के साथ मौके पर पहुंचे। रातभर ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू चलता रहा। शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और झलमला व उच्चभ_ी के बीच बह चुकी कार को बरामद कर लिया, लेकिन मासूम तेजस का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका। भारी बारिश और नाले के तेज बहाव के चलते बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।

गांव एवं परिवार में पसरा मातम, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर

हरेली पर्व के दिन हुई इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मासूम तेजस की सलामती की दुआ हर जुबां पर है। पर्व की खुशियां गम में तब्दील हो चुकी हैं और गांव में हर चेहरा मायूस है।

भारी बारिश से नाला बना नदियां तेज़ बहाव पानी

Back to top button
error: Content is protected !!