बिलासपुर

मस्तूरी विधानसभा के कुटेला धाम में बाबा गुरु घासीदास की जयंती मानव समरसता के लिए एक मिसाल है – डॉ प्रेमचंद जायसी

मोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर



सीपत

मस्तूरी विधानसभा के अंतर्गत माता सहोदरा की भूमि कुटेला धाम में दो दिवसीय बाबा गुरु घासीदास के जन्म दिवस के अवसर में मेला का आयोजन किया गया, उक्त मेले में अतिथि के रूप में मुझे शामिल होने का अवसर मिला, सतनामी समाज के पवित्र धाम गिरोधपुरी के साथ माता सहोदरा की कर्मभूमि कुटेला धाम प्रदेश में विख्यात है, हजारों की संख्या में सतनाम के अनुयाई एकत्र होकर मेला का आयोजन करते हैं, बाबा जी के सतनाम का संदेश मनके मनके एक बरोबर का स्मरण करते हैं, सभी धर्म संप्रदाय, जाति वर्ग के लोग साथ मिलकर मानव समरसता का अनूठा संगम ऐसा प्रतीत होता है मानो, यहां जात पात का नामोनिशान नहीं है, यदि कुछ है तो भाईचारा आपसी बंधुत्व एवं सिर्फ मानव समाज का सज्ञानता चारों तरफ दिखाई पड़ता है, कुटेला के इस पवित्र धाम में संपूर्ण मानव समाज को जयंती के अवसर में हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.

Back to top button
error: Content is protected !!