sipat NTPC

सीपत नवाडीह चौक: माताचौरा के पास गली में  घुसा बेकाबू ट्रेलर,मकान की दीवारें चकनाचूर ,बेखौफ चलाते चालक मौके से फरार khabar 36 Garh is news sipat ntpc bilaspur

रविवार सुबह बड़ा हादसा टला, घर में सो रहे लोग बाल-बाल बचे

सीपत बलौदा मार्ग पर आएं दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं और इस तरह हादसों पर कोल वासरी एवं एनटीपीसी सीपत ने चालक व मालिकों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की



Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत । जन्माष्टमी की देर रात उल्लास के बाद रविवार की अलसुबह नवाडीह चौक में दहशत का माहौल बन गया। रविवार की अलसुबह नवाडीह चौक में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबह करीब 3:30 बजे तेज़ रफ्तार और अनियंत्रित ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीएफ 6744 अचानक मुख्य सडक़ से हटकर माताचौरा के पास वाली गली में घुस गया।
बेकाबू ट्रेलर चौक से कई दीवारों को तोड़ता हुआ सीधे मोहन गिरी गोस्वामी के मकान में जा टकराया। हादसे में मकान के बाथरूम की दीवारें पूरी तरह ढह गईं और घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद चालक ट्रेलर वहीं छोडक़र फरार हो गया। सुबह हडक़ंप मचने पर ग्रामीणों ने तुरंत प्रार्थी के साथ मिलकर सीपत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है। सौभाग्य से एक बड़ी अनहोनी टल गई। ग्रामीणों का कहना है कि चौक पर बड़े वाहनों की तेज़ रफ्तार हमेशा दुर्घटनाओं को न्योता देती है, जिसके लिए प्रशासन को स्थायी समाधान निकालने की आवश्यकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!