sipat NTPC

पोला पर्व पर सोंठी स्कूल में दिखी छत्तीसगढ़ की संस्कृति ? Khabar 36 Garh is news sipat ntpc bilaspur

बच्चों को मंच मिलने पर बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाएं निखर कर सामने आती है हर बच्चों में एक कलाकार विद्यमान रहती ही है: शिक्षिका चंद्रिका मिरी

Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत:- अपने देश और राज्य की संस्कृति से विद्यार्थियों को परिचित कराने से विद्यार्थी अपनी संस्कृति से रूबरू होते है और उनमें अपनी संस्कृति के प्रति गहरी आस्था और जुड़ाव मजबूत होने लगते हैं | छत्तीसगढ़ की स्थानीय पर्व पोला पर शासकीय प्राथमिक शाला सोंठी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें विद्यालय के बच्चों के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के नंदी बैल,पोला जाता और शिव पार्वती, शंकर और राधा कृष्ण की मनमोहन आकृतियां बनाई गई साथ ही बेगलेस शनिवार के अंतर्गत श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में बच्चों के द्वारा पीपल के पत्तों और अन्य पत्तों से श्री गणेश जी की मनमोहक छवि बनाया गया जिसे देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए और बच्चों की इस कलाकारी की सभी ने खूब तारीफ की  विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती चंद्रिका मिरी ने बताया, कि बच्चों को मंच मिलने पर बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाएं निखर कर सामने आती है हर बच्चों में एक कलाकार विद्यमान रहती ही है  इस अवसर पर संस्था प्रमुख योगेश भारद्वाज, श्रीमती ललिता धुलिया, रामेश्वर बंजारे, विजय रावर्षि, मोहन लाल मेरावी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे |

Back to top button
error: Content is protected !!