bilaspur

गरीब बच्ची की शादी कराना हो या गरीब की पढ़ाई लिखाई में मदद करना या किसी मरीज दवाई इलाज की जरुरत हो,कमेटी इन सभी कामों में बढ़ चढ़कर कार्य करती हैं: ताजदारी कायनात कमेटी ? Khabar 36 Garh is news bilaspur

ताजदारी कायनात कमेटी के द्वारा तमाम तकरीर व लंगर

हजारों की सख्या में हिंदू मुस्लिम समुदाय के अलावा अन्य लोगो ने भी लंगर का स्वाद लिया कमेटी का लंगर करने उद्देश्य रहता है भूखे को खाना मिले

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर- ताजदारे कायनात कमेटी के जेरे एहतेमाम हर साल की तरह इस साल भी एक दीनी जलसे के बाद जैसा की दूसरे दिन लंगर का एहतेमाम कमेटी के द्वारा किया जाता है रमजानी बाबा शेड में लंगर का एहतमाम किया गया जिसमें हजारों की सख्या में हिंदू मुस्लिम समुदाय के अलावा अन्य लोगो ने भी लंगर का स्वाद लिया कमेटी का लंगर करने उद्देश्य रहता है भूखे को खाना मिले और सभी एक जगह मिल बैठकर साथ में लंगर का आनंद ले सके कमेटी बहुत से ऐसे कार्य सामाजिक कार्य है जो करती आ रही है
जैसे किसी गरीब बच्ची की शादी कराना हो या किसी गरीब की पढ़ाई लिखाई में मदद करना ही या किसी मरीज किसी दवाई या इलाज की जरुरत हो कमेटी इन सभी कामों में बढ़ चढ़कर कार्य करने को अपना फर्ज समझती है  इस तरह कार्य करना बहुत ही शुकून देता है कमेटी के अन्य लोगो का साथ हमेशा मिलता रहता है जिसमे हमारी कमेटी के सरपरस्त शेख़ नजीरुद्दीन छोटे भाई का बहुत बड़ा योगदान रहता है इन हम सबको कुछ नया सीखने को मिलता है कमेटी के सभी मेम्बर शादाब भाई सोहेल भाई शाहरुख भाई बाबा भाई लालू आफताब कमेटी के अन्य सभी का योगदान रहता है यह जानकारी कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद शबाब अली शब्बू ने दिया


आगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदान

बिलासपुर”आगाज़ एजुकेशन सोशल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन” द्वारा आज एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।, रक्तदाताओं ने रक्तदान करके मानवता का परिचय दिया।
इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को नियमित रूप से रक्त उपलब्ध कराना और आपातकाल में जरूरतमंदों की मदद करना था। संस्था का मानना है कि रक्तदान महादान है और यह एक छोटा सा प्रयास किसी की जिंदगी बचा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान, सभी रक्तदाताओं को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मान पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह रक्तदाताओं के उत्साह को बढ़ाने और दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने का एक तरीका था।
इस सफल आयोजन के पीछे संस्था की पूरी टीम की कड़ी मेहनत रही। संस्था के संस्थापक खालिद खान और अध्यक्ष अली के नेतृत्व में, कोरबा जिले की अध्यक्ष दिव्या आदिले के साथ-साथ, इंद्रा हरपाल, रोमी भास्कर, खिलेश शर्मा, बिलाल अहमद, राज यादव, जैनुल हसन भारती विश्वकर्मा, यासीन खान, हिमांशु कौशिक, और सोमदत्त जायसवाल ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
“आगाज़ एजुकेशन सोशल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन” ने इस शानदार सफलता के लिए सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने मिलकर इस नेक
कार्य को सफल बनाया।

जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी ﷺ के मुबारक मौके पर दिनांक 31 अगस्त, रविवार को एकता ब्लड बैंक,

बिलासपुर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर केवल रक्तदान का कार्यक्रम नहीं था, बल्कि इसका असली मक़सद था हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा ﷺ के पैग़ाम-ए-इंसानियत, भाईचारे और रहमत को अमल में लाना और लोगों तक यह संदेश पहुँचाना कि इंसानियत की खिदमत ही सबसे बड़ी इबादत है।

इस शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान के ज़रिए यह साबित किया कि नबी-ए-करीम ﷺ की तालीमात आज भी हमारी ज़िंदगी की राहनुमा हैं।

इस आयोजन में सुकून फाउंडेशन की अहम भूमिका रही। फाउंडेशन के फ़ाउंडर शेख अब्दुल मन्नान भाई, फ़ाउंडर पार्टनर अली इमरान भाई, मीडिया प्रभारी शेख सरफ़राज़ अहमद भाई, तथा संगठन से जुड़े अन्य साथी शेख शफीक अहमद भाई और मुख़्तार खान भाई की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

साथ ही इस पावन अवसर पर TNRAT (Tahaffuz-e-Namoos-e-Risalat Action Trust) ने भी उल्लेखनीय सहयोग दिया।
TNRAT की ओर से प्रदेश सलाहकार जनाब मोहम्मद अली इमरान, बिलासपुर जिला अध्यक्ष जनाब असगर खान, संगठन सचिव जनाब शेख शफीक अहमद, जिला सचिव जनाब डॉ. अजमत हुसैन, मीडिया प्रभारी जनाब शेख सरफ़राज़ अहमद, तथा सदस्य जनाब इमरान खान भाई, नौशाद भाई, मोहम्मद समीर, शेख सुल्तान भाई, आबिद भाई, इमरान अली भाई आदि ने सक्रिय सहयोग और भागीदारी निभाई।

इस रक्तदान शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। उपस्थित जनों ने रक्तदान कर यह संदेश दिया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और किसी भी ज़रूरतमंद की जान बचाने से बढ़कर कोई काम नहीं हो सकता।

सुकून फाउंडेशन और TNRAT की पूरी टीम ने इस सफल आयोजन पर सभी रक्तदाताओं, सहयोगियों और समर्थकों का दिल से शुक्रिया अदा किया और भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

💉 रक्तदान कीजिए – किसी की ज़िंदगी बचाइए, इंसानियत को जिंदा रखिए

Back to top button
error: Content is protected !!