बिलासपुर
सीता देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव (मंचखंडा), रासेयो शिविर 7 दिवसीय जुहली में समापन समारोह गुरुवार को

मोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

सीपत (मोहम्मद नज़र)
राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत जुलली के आश्रित ग्राम करिछापर में विगत 24 दिसंबर 2022 से स्थापना किया गया है जिसमें विभाग के निर्देश अनुसार विविध कार्यक्रम शिवर्रार्थी छात्र छात्राओं द्वारा किया जाता है गति विधियो का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक शर्मा जी के मार्गदर्शन में शिवरार्थी छात्र छात्राओं द्वारा किया जाता हैं जिसके अंतर्गत प्रभात जागरण, नित्यक्रिया, योगव्याम,प्रभात फेरी,स्वच्छता अभियान,बौद्धिक परिचर्चा,खेल सहित शैक्षणिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के माध्यम से नाटक नुकड़ कार्यक्रम ग्राम भ्रमण स्वच्छता रैली कर समय सारणी के अनुसार प्रति दिन का कार्यक्रम संचालित किया जाता है
