


सरस्वती निःशुल्क सायकल योजना से छात्राओं को मिला लाभ,अब दूरी होंगे कम- दीपक शर्मा
Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat NTPC bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत: शासकीय हाई स्कूल बिटकुला में सत्र 2025-26 के अंतर्गत सरस्वती नि शुल्क साइकिल योजना के तहत कक्षा 9 वीं की छात्राओं को साइकिल वितरित की गई, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश सूर्यवंशी अध्यक्ष जिला पंचायत, दीपक शर्मा अध्यक्ष सीपत भाजपा मंडल,बुधवारा बाई गंधर्व सरपंच उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संस्था प्राचार्य रोहित कुमार खूंटे ने की। अतिथियों में सतीश कुमार पाटनवार महामंत्री, वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद नज़ीर हुसैन,रहस गढेवाल, कलेश्वर पाटनवार, श्रीमती सरिता प्रधान, सुनीता साहू , व्याख्याता रामशरण केशकर शोनाली भट्टाचार्य, संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र पाटनवार,मोहन मुरली पाटनवार, रामफल साहू, कौशल पाटनवार, राम खिलावन पाटनवार अभिमन्यु मौवार,शत्रुघ्न प्रधान,मुखी राम तथा ग्राम नागरिक सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सायकल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कुल 26 छात्राओं को साइकिल का लाभ प्रदान किया गया
मुख्य अतिथि श्री राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाएं बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए हैं। उन्होंने विद्यालय में दी जा रही उत्कृष्ट शिक्षा की सराहना की और विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को भविष्य में पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार शिक्षा के प्रति जागरूक है, शिक्षा बजट को भी बढ़ाया है 2004/5 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह जी ने सरस्वती साइकिल योजना का शुभारंभ किया जिसके कारण बेटियां दूर जाकर भी पढ़ाई कर पा रही है,

बुधवारा बाई गंधर्व सरपंच ने योजना की उपयोगिता बताते हुए कहा कि शासन की यह पहल छात्राओं की पढ़ाई को सुगम बनाती है, 26 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया
देवेन्द्र पाटनवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहले छात्राओं को दूर-दराज से विद्यालय आने में कठिनाई होती थी जिसके कारण वे पढ़ाई छोड़ देती थीं, किंतु शासन की इस योजना से अब होनहार बेटियों को शिक्षा जारी रखने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

