sipat NTPC

शहीद वीरेंद्र की वीरता और बलिदान हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है: विधायक लहरिया ? Khabar 36 Garh is News sipat NTPC bilaspur

जिला प्रशासन हमेशा शहीद परिवार व गांव के साथ है: कलेक्टर संजय अग्रवाल

Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat NTPC bilaspur

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत : ग्राम नरगोड़ा में सोमवार को भारतीय सेना के वीर शहीद लांस नायक वीरेंद्र कुमार कैवर्त की शहादत दिवस पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गांव ही नहीं, पूरा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंगा दिखा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, जिपं सदस्य राजेन्द्र धीवर , सरपंच कविता शिव मरावी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए। सुबह बिलासपुर से निकली विशाल रैली नरगोड़ा पहुंची। वहां अतिथियों ने सबसे पहले ध्वजारोहण कर शहीद वीरेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की। अतिथियों ने शहीद के माता पिता को साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। वातावरण भारत माता की जय और शहीद वीरेंद्र अमर रहे के नारों से गूंज उठा। मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि शहीद वीरेंद्र की वीरता और बलिदान हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। नरगोड़ा ग्राम को ‘शहीद ग्राम’ का दर्जा दिलाने के लिए मैं विधानसभा में प्रस्ताव रखूंगा। यह हमारी जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ी उन्हें याद रखे। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि शहीद वीरेंद्र की शहादत हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। उनका नाम आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा ऊर्जा और साहस का प्रतीक रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुंडरदेही विधायक एवं निषाद केंवट समाज के प्रदेशाध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि नरगोड़ा की धरती ने एक ऐसा सपूत दिया जिसने मातृभूमि के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। समाज और प्रदेश की ओर से हम उनके परिजनों को सदैव सम्मान और सहयोग का भरोसा दिलाते हैं। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने घोषणा की कि बिलासपुर शहर के एक गार्डन का नाम शहीद वीरेंद्र के नाम पर रखा जाएगा। साथ ही नरगोड़ा के मिडिल स्कूल का नामकरण भी शहीद के नाम से करने का प्रस्ताव भेजा गया है। जिला प्रशासन हमेशा शहीद परिवार और गांव के साथ खड़ा है। एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि सेना के जांबाज शहीद वीरेंद्र हमारी पीढ़ियों के आदर्श हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग और सुरक्षा का संकल्प लिया गया है। जिपं सदस्य राजेन्द्र धीवर ने मांग रखी कि नरगोड़ा में शहीद वीरेंद्र के नाम से एक मिनी स्टेडियम का निर्माण होना चाहिए, ताकि युवाओं में खेल और देशभक्ति की भावना और प्रबल हो। कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और क्रिकेट स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और ग्रामीणों ने रक्तदान कर शहादत को सेवा में बदलने का संदेश दिया. विशिष्ट अतिथियों में नेहरू निषाद (पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष, छग), भरत लाल मटियार (अध्यक्ष, मछुवा कल्याण बोर्ड), जिपं अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी , नरगोड़ा कृषि समिति अध्यक्ष द्वारिका शान्डे , पंचायत सचिव ईश्वरी विजय, रोजगार सहायिका सुभद्रा गोस्वामी, पंच प्रमित कोरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सैनिक कल्याण बोर्ड बिलासपुर संभाग , जनप्रतिनिधि सहित समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।

शहीद के भाई ने प्रशासन से की मांग :–

शहीद वीरेंद्र के शहादत दिवस पर शहीद के छोटे भाई गजेंद्र कैवर्त ने ग्राम नरगोड़ा एवं आसपास के युवाओं और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद मैदान , मिनी स्टेडियम की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में खेलकूद मैदान उपलब्ध होगा तो यहां के विद्यार्थी और युवा खेल गतिविधियों में सक्रिय होकर खेलो इंडिया जैसी योजनाओं के माध्यम से राज्य और देश स्तर पर भाग लेकर अपना भविष्य संवार सकेंगे तथा गांव और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकेंगे।

नरगोड़ा की जनता ने लिया संकल्प :–

गांववासियों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि शहीद वीरेंद्र का नाम हर घर तक पहुंचेगा, उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!