रायपुर

रायपुर प्रेस क्लब में 2 महीने के अंदर प्रेस क्लब चुनाव khabar 36 Garh is news Raipur Chhattisgarh

वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 17 फरवरी 2025 को ही पूरा हो चुका है,प्रेस क्लब के संविधान संशोधन प्रस्ताव को पंजीयक ने रद्द कर दिया है

Mohammad Nazir Hossain chief editor Raipur

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ Raipur:- रायपुर प्रेस क्लब … में 2 महीने के भीतर चुनाव रजिस्ट्रार फर्म-सोसायटी पद्मिनी भोई ने दिया आदेश, सारे संशोधन खारिज रायपुर। सभी पक्षों को सुनने के बाद पंजीयन फार्म समिति ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक प्रेस क्लब में संविधान संशोधन के लिए विशेष सामान्य सभा नहीं बुलाई गई थी और उसने उपस्थित सदस्यों की संख्या आवश्यक नियम अनुसार दर्ज संख्या से कम है इसलिए प्रेस क्लब के संविधान संशोधन प्रस्ताव को पंजीयक ने रद्द कर दिया है, वही प्रेस क्लब की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल जो की 17 फरवरी 2025 को ही पूरा हो चुका है उसको दृष्टिगत रखते हुए प्रेस क्लब की पंजीकृत नियमावली याने पुराने संविधान के अनुसार नियम 4 में वर्णित सदस्यता के अनुसार अगले 60 दिनों में चुनाव किए जाने के निर्देश जारी किए हैं, इस आदेश के बाद अब प्रेस क्लब में 2024 में मतदाता सूची प्रभावशील रहेगी , जबकि संविधान संशोधन की प्रत्याशी में करीब 300 नए सदस्य जोड़े जाने का फैसला फिलहाल लंबित रहेगा ऐसे में, नए सदस्य चुनावी भूमिका हिस्सा नहीं ले पाएंगे, हालांकि पंजीयन फर्म सोसाइटी के आदेश को सचिव स्तर पर अपील में ले जाया जा सकता है पर 60 दिन के अंदर इस संबंध में कोई निराकरण निकल जाए इसकी संभावना कम है

मौजूदा कार्यकारिणी विकल्प तलाशने में जुटी रायपुर प्रेस क्लब की मौजूदा कार्यकारिणी के निर्णय के खिलाफ आए पंजीयक फॉर्म एवं सोसायटी का फैसला तो आ गया है लेकिन इस फैसले का तोड़ निकालने के लिए मौजूदा कार्य करने विकल्प तलाश रही है बताया जा रहा है कि मौजूदा अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के सदस्य संबंध में विधि विशेषज्ञों की सलाह ले रहे हैं संभव है कि चुनाव कराए जाने के बजाय कोर्ट जाकर इस फैसले की अपील के जरिए राहत पाने की कोशिश की जाएगी, पंजीयन के फैसले के बाद नए सदस्यों को चुनाव में भागीदारी नहीं मिल पाने से मौजूदा कार्यकारिणी के वोट बैंक पॉलिटिक्स को बड़ा धक्का लगा है इसलिए नए सदस्यों को जोड़ जाना और उन्हें वोटिंग पावर दिलाए जाने के लिए कानूनी प्रावधानों पर मौजूदा कार्यकारिणी विचार कर रही है

रायपुर प्रेस क्लब

Back to top button
error: Content is protected !!