मां मन्नादाई मंदिर के दरबार पहुंचे विधायक लहरिया, मंदिरों व पंडालों में मांगी क्षेत्रवासियों के खुशहाली की दुआ ? Khabar 36 Garh is News sipat NTPC bilaspur



भक्ति, आस्था और विकास का संगम— मंदिरों में दर्शन, ग्रामीणों से संवाद

Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat NTPC bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत । शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया शुक्रवार को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ देवी मंदिरों व दुर्गा पंडालों के दर्शन हेतु निकले। उनके साथ जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र धीवर भी मौजूद रहे।

विधायक लहरिया ने सबसे पहले बिटकुला के मौलीमाता मंदिर में मत्था टेककर मां का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने सोंठी स्थित मां मन्नादाई व ज्योत जंवारा की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की जनता की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। यात्रा यहीं नहीं रुकी वे धनियां गांव पहुंचे, जहां मां मनकेश्वरी देवी के दर्शन कर खांडा दुर्गा पंडाल में शामिल हुए और मां जगदम्बा से क्षेत्र की शांति, खुशहाली व समृद्धि की विशेष मन्नत मांगी। आगे ग्राम कर्रा पहुंचकर वे श्रीमद भागवत कथा में शामिल हुए और श्रद्धालुओं संग आध्यात्मिक माहौल में समय बिताया।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि नवरात्रि शक्ति और श्रद्धा का पर्व है। मां दुर्गा के चरणों में मैंने क्षेत्र की तरक्की, भाईचारा और हर परिवार की खुशहाली की कामना की है। मुझे ग्रामीणों से आशीर्वाद व अपार स्नेह मिला, जो मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है। विकास और सेवा के संकल्प को मैं पूरी निष्ठा से निभाता रहूंगा। जिपं. सदस्य व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने कहा कि विधायक के नेतृत्व में आज क्षेत्र की जनता को नई ऊर्जा और आश्वासन मिला है। नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा से यही प्रार्थना है कि वे सभी ग्रामीणों को सुख-समृद्धि व निरंतर प्रगति का आशीर्वाद दें। हम सब मिलकर क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इस दौरान उनके साथ किसान नेता प्रमोद जायसवाल, विमल तिवारी, चिन्ताराम कश्यप, रानू श्रीवास, धनियां सरपंच दुष्यन्त यादव, खांडा सरपंच कामता प्रसाद केवट, रामसनेही कमल, कर्रा सरपंच प्रतिनिधि संजय पटेल, अर्जुन साहू, पंकज बंजारे तथा कर्रा पूर्व सरपंच विश्वनाथ बिंझवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

