तेज़ रफ़्तार कार ने ली फिरितदास की जान मौके पर ही मौत, आखिर कब लगेगा हादसों पर अंकुश, फिर एक बार सवाल खड़ा करता है ? Khabar 36 Garh is News sipat NTPC bilaspur



एक 8 साल का मासूम बेटा है, जिसके सर से अब पिता का साया उठ चुका है,पत्नी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। पूरा गांव इस दर्दनाक हादसे से गमगीन है।

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत :– बुधवार की सुबह का वक्त एक परिवार के लिए कभी न भूलने वाला काला दिन बन गया। ग्राम जुहली निवासी 39 वर्षीय फिरितदास महंत रोज़ की तरह अपनी पल्सर बाइक सीजी 10 ईएल 9538 पर सवार होकर बिलासपुर स्थित आकाश कोचिंग सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी पर जा रहे थे। लेकिन किसे पता था कि यह उनका आखिरी सफ़र होगा। मटियारी और पंधी के बीच लुतरा से तेज़ रफ्तार में आ रही कार क्रमांक सीजी 10 यू 6353 ने उनकी बाइक को बाजू से जबरदस्त ठोकर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि फिरितदास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस और परिजनों को दी। सीपत टीआई तत्काल सदलबल मौके पर पहुंचे। साथ ही घटना की सूचना मिलने पर जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर भी मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि हादसे के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंपा गया। वहीं कार चालक की पहचान लुतरा निवासी मोहम्मद इरफान पिता इस्माइल खान 20 वर्ष के रूप में हुई, जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया और उसके विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। लेकिन इस हादसे से जुहली का एक परिवार उजड़ गया। मृतक फिरितदास महंत का एक 8 साल का मासूम बेटा है, जिसके सर से अब पिता का साया उठ चुका है। घर में कोटवार पिता और परिजन इस असमय मौत से सदमे में हैं। पत्नी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। पूरा गांव इस दर्दनाक हादसे से गमगीन है। यह सड़क हादसा फिर एक बार सवाल खड़ा करता है कि आखिर तेज़ रफ्तार और लापरवाही कब तक मासूम ज़िंदगियां निगलती रहेंगी।

