बिलासपुर

बाबा ने इंसान ही नहीं..जीव जन्तुओं से भी किया है प्यार..युवा नेता जयंत मनहर

मोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

धर्म जाति से ऊपर होकर करें मानव धर्म का प्रचार बाबा साहब ने समाज ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानव जाति उत्थान के लिए जीवन समर्पित किया :- जयंत



बिलासपुर—बाबा गुरूघासीदास साहब को विचारों का युगप्रवर्तक कहा जाता है। उनके दिए गए सूत्र आज भी उतना ही प्रासंगिक हैं..जितना कभी हुआ करते थे। बाबा के बताए सिद्धांतों पर चलकर हमें देश और समाज को प्रगति के शीर्ष पर पहुंचाना है। देश में अमन शांति और विकास के लिए हमें सभी के साथ मिलजुलकर भाईचारा के साथ रहना होगा। बाबा गुरूघासी दास ने हमेशा मानव जाति को यही संदेश दिया है। यह बातें युवा कांग्रेस नेता जयंत मनहर ने बाबा गुरूघासीदास की जयंति पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मस्तूरी विधानसभा के देवगांव में कही। जयतं मनहर ने बताया कि बाबा गुरूघासीदास ने मानव ही नहीं विश्व के सभी जीव जन्तुओं में ईश्वार का रूप देखा है। उन्होने कहा भी है कि मनखे-मनखे एक समान

आप सभी को नववर्ष की हार्दिक बधाई मुबारकबाद शुभकामनाएं

हर छोटी-बड़ी खबर एवं विज्ञापन के लिए www.khabar36garh.in को क्लिक करें

Back to top button
error: Content is protected !!