नृत्य,संगीत और कला वह धारा हैं, जो हमारे समाज को जीवंत और संस्कारी बनाए रखती हैं: अरविंद लहरिया ? Khabar 36 Garh is news sipat bilaspur chhattisgarh



युवा जब अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हैं, तो समाज मजबूत बनता है। ऐसी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प हम सबको लेना चाहिए: सीमा प्रहलाद सरपंच

Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत :– युवा कला सेवा समिति कनई के तत्वावधान में एक भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दराज से पहुंचे नृत्य कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के सुपुत्र एवं अजा प्रदेश कांग्रेस के संयोजक अरविंद लहरिया शामिल हुए। उनके आगमन पर युवाओं और ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया। मंच से संबोधित करते हुए अरविंद लहरिया ने कहा कि युवा शक्ति ही किसी भी राष्ट्र की असली ताकत होती है। नृत्य, संगीत और कला वह धारा हैं, जो हमारे समाज को जीवंत और संस्कारी बनाए रखती हैं। आज यहां जिस उमंग और प्रतिभा को देखा, उससे स्पष्ट है कि गांवों की मिट्टी में असीम संभावनाएं हैं। कांग्रेस पार्टी सदैव ऐसे रचनात्मक आयोजनों को प्रोत्साहित करती रहेगी, क्योंकि कला और संस्कृति ही हमारी पहचान हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस मंच पर जिस आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ बच्चों ने प्रस्तुति दी, वह आने वाले कल की सकारात्मक सोच और मजबूत समाज की निशानी है। उनके इन शब्दों पर हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम नेताम ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सीमा प्रहलाद सरपंच,वरिष्ठ कांग्रेसी धनीदास महंत एवं भागीरथी पोर्ते , पूर्व सरपंच सुरेश महंत उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। दूर-दराज़ इलाकों से आए नर्तकों ने अपनी कला का जादू बिखेर दिया।
समूह नृत्य प्रतियोगिता में मोर ना संगवारी (जांजगीर) ने प्रथम स्थान, श्रद्धा ग्रुप डांस (बिलासपुर) ने द्वितीय स्थान, रेड ईगल ग्रुप डांस (कोरबा) ने तृतीय स्थान और भव्या ग्रुप डांस (चंगोरी) ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।युगल व एकल नृत्य श्रेणी में जेबी ग्रुप डांस (मधुआ) ने प्रथम स्थान, आरडी एक्स युगल (कोरबा) ने द्वितीय स्थान, रंजीता युगल डांस (तिलैहापारा) ने तृतीय स्थान, एवं समृद्धि मरावी (जेवरा) ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पटेल, उपाध्यक्ष सुशील कुमार श्याम, सचिव संजय कुमार आयम, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार जगत,
सदस्यगण अशोक कुमार श्याम, शंकर प्रसाद जगत, राजेश जगत, शत्रुघ्न सिंह जगत, शत्रुघ्न सिंह मरावी, भारत सिंह मरावी, सोमनाथ पटेल, शोभाराम पटेल, रितेश पटेल, जगदीश मरपच्ची, सूरज मरपच्ची, नारद आयाम, मंडल सिंह आयम, संतोष पटेल, बिहारीलाल पटेल, दुबराज आरमोर, दयाशंकर आरमोर, जानसिंह आरमोर, खम्भन सिंह, जयप्रसाद पटेल, महेंद्र पाल पोरते, सुशील दास महंत, लक्ष्मण दास महंत, जयप्रसाद जगत, कृष्ण कुमार मरपच्ची, सत्यपाल सिंह उईके, रविशंकर जगत, ग्रंथदास महंत, सकून सिंह आरमोर, गोविंद जगत, पुरन सिंह जगत सहित महिला संगठन कनई एवं समस्त ग्रामवासी विशेष रूप से सक्रिय रहे।

