खम्हरियां सोठी जुहली उडागी की महिलाओं ने भरी हुंकार ,एक स्वर में कहा अवैध शराब बिक्री बंद हो,सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं ने ली नशामुक्ति की शपथ khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur



@ खम्हरियां बस स्टैंड पर शराब भट्टी खुलने के विरोध में उतरे जनप्रतिनिधी एवं महिलाएं

Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत: खम्हरियां क्षेत्र के आसपास अवैध शराब बिक्री लगातार बढ़ती ही जा रही है खासकर खम्हरियां बस स्टैंड चौक पर शराब पीने वालों की सुबह-शाम भरमार रहती है जंहा हायर सेकंडरी स्कूल आने – जाने वाले महिला एवं छात्रा-छात्राओं की भीड़ लगी रहती है और सुचना के अनुसार बस स्टैंड चौक पर ही शासन के द्वारा शराब भट्टी खुलने पर लोगों में आक्रोश है ग्राम पंचायत खम्हरियां ने शराब भट्टी खुलने के विरोध शासन को आवेदन पत्र दिया गया है जहां इस मार्ग पर लगातार भीड़ लगी रहती है और सवजनिक जगह है बस स्टैंड के आसपास घर दुकान पर फैमिली रहते हैं वहीं ग्राम पंचायत सरपंच श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर ने कहा कि एक तो अवैध शराब बिक्री से हम महिला परेशान हैं और अब शराब भट्टी खुलने से परेशानी बढ़ जाएगी महिला एवं लड़कियों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है इस लिए अवैध शराब बिक्री के साथ ही शराब भट्टी खुलने नहीं दिया जाएं और इस अभियान में सभी महिलाएं पुरुष शामिल हों वही सोठी सरपंच नीमा वस्त्रकार ने बताया कि सोठी पंचायत की महिलाओं ने लगातार अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही अंकुश लग जाएगा वहीं जुहली सरपंच चंदेश्वरी त्रिभुवन सिंह पोर्ते ने बताया कि हमारे जुहली में पूर्ण शराब बंद है इस अभियान में खगेश्वरी भारती सरपंच उडागी,कविता सिदार सरपंच बनियाडीह, बुधवारा बाई साहू उप-सरपंच खम्हरियां , जनपद सदस्य देवेश शर्मा,मड़ई सरपंच फिरत अनंत,नारी शक्ति जब जागृत होती है तो नशा क्यों गांव गांव में मिल रहा है पूर्ण रूप अवैध शराब बिक्री बंद होना चाहिए लुतरा सरपंच चंद्रमणि मेरावी नारायण सिंह मेरावी, ईश्वर सिंह,बिधुन सिंह,परस राम कैवर्त, संतोष साहू,कार्यक्रम में महिलाओं ने संकल्प लिया कि अब क्षेत्र में नशे के कारोबार या सेवन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कार्यक्रम में के नेतृत्व में नशामुक्ति रैली निकाली गई, जिसमें महिलाएं नारे लगाते हुए पूरे गांव में घूमीं-नशा छोड़ो, परिवार जोड़ो , नशा है विनाश की जड़ जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। नशा मुक्ति अभियान में खम्हरियां सोठी जुहली लुतरा कुली उनी पंचायत के महिला एवं जनप्रतिनिधी हुए शामिल

