sipat NTPC

नशे में वाहन बिना हेलमेट गाड़ी चलाना आत्मघाती कदम है। सावधानी ही जीवन रक्षा का सबसे बड़ा उपाय है ? khabar 36 Garh news sipat bilaspur

विद्यार्थी ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, दूसरों की जान बचाने के लिए 70 यूनिट रक्तदान किया

          Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत :– वैदिक महाविद्यालय, सीपत के रासेयो इकाई एवं सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों से लेकर ग्रामीणों तक ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और दूसरों की जान बचाने के लिए 70 यूनिट रक्तदान किया। शिविर में स्वास्थ्य जांच, यातायात एवं साइबर सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर, सीपत भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, सीपत-बेलतरा इकाई श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष हरीश गुप्ता, लक्ष्मी साहू, यातायात एडिशनल एसपी रामगोपाल करियारे, ट्रैफिक मास्टर ट्रेनर उमाशंकर पांडेय, टीआई गोपाल सतपथी, साइबर एक्सपर्ट सतीश भारद्वाज, राघवेंद्र साहू, शत्रुघ्न धृतलहरे, एवं शैलू श्रीवास सहित उपस्थित रहे। यातायात एडिशनल एसपी रामगोपाल करियारे ने कहा कि यातायात की सावधानियां जीवन से जुड़ी होती हैं। युवा यदि आत्मविश्लेषण की भावना से काम करें तो समाज में अपराध और दुर्घटनाएं दोनों कम होंगी। आप पुलिस के आंख और कान हैं, हमारे सहयोगी हैं। नशे में वाहन चलाना और बिना हेलमेट चलाना आत्मघाती कदम है। सावधानी ही जीवन रक्षा का सबसे बड़ा उपाय है। ट्रैफिक मास्टर ट्रेनर उमाशंकर पांडेय ने कहा कि रक्तदान नहीं बल्कि जीवनदान दे रहे हैं आप सभी। यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। दोपहिया वाहन सुविधाजनक जरूर हैं, लेकिन लापरवाही से ये जानलेवा भी बन जाते हैं। साथ ही मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ें, यह भी दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। टीआई गोपाल सतपथी ने कहा कि नियमों का पालन करना केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि परिवार के प्रति जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति को यातायात नियमों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। सड़क पर आपका अनुशासन ही किसी का जीवन बचा सकता है। जिपं सदस्य राजेंद्र धीवर ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में समाजसेवा की भावना जगाते हैं। रक्तदान जैसे कार्य समाज में इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं। मैं वैदिक महाविद्यालय परिवार और सभी विद्यार्थियों को बधाई देता हूँ जिन्होंने इसे सफल बनाया। सीपत भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि युवा देश की ताकत हैं और आज उन्हें देखकर गर्व महसूस होता है कि वे न सिर्फ अपनी पढ़ाई में बल्कि समाज के हित में भी आगे आ रहे हैं। रक्तदान जैसी पुण्य पहल हर युवा को करनी चाहिए। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण गौतम, नेत्र विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक और श्री श्याम मल्टीस्पेशलिटी एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की टीम ने अपनी सेवाएं दीं। बड़ी संख्या में ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक हिमांशु गुप्ता, सामाजिक संस्था के अर्जुन वस्त्रकार ने किया तथा आभार प्रदर्शन अजय यादव द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में संस्था सचिव अशोक श्रीवास, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रामेश्वर साहू, एवं कॉलेज के सभी प्राध्यापकों का विशेष योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!