ग्राम पंचायत सचिव संतराम यादव ने थाने में किया शिकायत,छवि धूमिल करने का लगाया आरोप….? Khabar 36 Garh is News bilaspur

सचिव संतराम यादव ने थाना पेंड्रा में कथित पत्रकार के खिलाफ लिखित शिकायत की

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर
जी. पी. एम – जनपद पंचायत पेंड्रा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुड़कई सचिव संतराम यादव ने थाना पेंड्रा में कथित पत्रकार के खिलाफ लिखित शिकायत किया है. जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप अयोग्य होने से आवेदक को फैमाइश नालिश देखकर न्यायालय शरण लेने की समझाइए दिया है
ग्राम पंचायत कुड़कई सचिन संतराम यादव ने लिखित संबंधित थाना में शिकायत प्रस्तुत किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि एक संस्था का रिपोर्टर मिथिलेश आयाम एवं प्रशांत गौतम के द्वारा भ्रष्टाचार एवं अन्य मामले को गलत तरीके से फैलाकर मान प्रतिष्ठा एवं छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. जिसके कारण प्रार्थी मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुका है. पुलिस ने मामले पर आवेदक को फैमाइश नालिश देखकर न्यायालय शरण लेने की समझाइए दिया है.
