कलेक्टर जनदर्शन : रिटायर्ड शिक्षक ने स्कूलों में स्वैच्छिक सेवा के लिए दिया आवेदन, सरपंच द्वारा तालाब प्रदूषित किए जाने की हुई शिकायत ? Khabar 36 Garh is news bilaspur chhattisgarh



कलेक्टर ने सुनी आम लोगों की विभिन्न समस्याए

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur 
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर,28 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज दूर-दराज से पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी और आवेदन लेकर  समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा।जनदर्शन में सैकड़ों आवेदन, विभिन्न मांगों, शिकायतों और जनसुविधा की मांग को लेकर थे। सरकारी स्कूल से रिटायर्ड राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक ने जनदर्शन में पहुंचकर सरकारी स्कूलों में स्वैच्छिक सेवा के लिए आवेदन दिया। 
     ग्राम खजुरी के राज्यपाल से सम्मानित रिटायर्ड शिक्षक श्री करमु सिंह ने शासकीय स्कूलों में स्वैच्छिक सेवा के रूप में अध्यापन के लिए जनदर्शन में आवेदन दिया ताकि बच्चों की शिक्षा में वे अपना योगदान दे सकें, कलेक्टर ने आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा। वन अधिकार पत्र पट्टे की मांग लेकर बड़ी संख्या में ग्राम फदहाखार के ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों की मांग थी कि उन्हें वन अधिकार पत्र दिया जाए,वे वर्षों से इन क्षेत्रों में निवासरत हैं, इस प्रकरण को कलेक्टर ने वनमण्डल अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा। तखतपुर विकासखंड के ग्राम पांड़ के ग्रामीणों ने सरपंच द्वारा सार्वजनिक निस्तारी के लिए उपयोग में आने वाले जूनी तालाब में सरपंच द्वारा बिना मुनादी के बड़ी संख्या में मछली बीज डालने और हजारों मछलियों के मरने से तालाब के जल प्रदूषित होने की शिकायत की है, ग्रामीणों ने शिकायत में लिखा कि पास ही प्राथमिक स्कूल है जहां के बच्चों के लिए ये तालाब  खतरा बन चुका है ग्रामीणों ने लापरवाह सरपंच के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की, कलेक्टर ने त्वरित रूप से प्रकरण को सीईओ तखतपुर को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा। मुख कैंसर से पीड़ित ग्राम परसदा निवासी ग्रामीण ने आयुष्मान कार्ड से इलाज की मांग की ,जिसे सीएमएचओ को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा गया। ग्राम पंचायत परसदा, विकासखंड बिल्हा के ग्रामीणों ने गांव में जल संकट और गिरते भू जल स्तर की समस्या के निराकरण की मांग करते हुए गांव में रबी फसल लगाने पर रोक की मांग की प्रकरण को कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को सौंपा।  जनदर्शन में अवैध कब्जे और  एग्रीस्टैक पोर्टल में नाम दर्ज नहीं होने की शिकायतें व भूमि सीमांकन का कार्य पटवारी और राजस्व निरीक्षक द्वारा न किए जाने की शिकायत लेकर किसान पहुंचा। कलेक्टर ने प्रकरण संबंधित अधिकारियों को उचित निराकरण के लिए भेजा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नाम आने के बावजूद राशि प्राप्त नहीं होने की शिकायत लेकर ग्राम सोनबांधा का ग्रामीण पहुंचा, कलेक्टर ने सीईओ जनपद तखतपुर को आवेदन आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा। 


 
				 
					 
					 
					
 
					 
					 
					 
						