एसईसीएल मुख्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 के अंतर्गत रन फार यूनिटी का आयोजन सम्पन्न khabar 36 Garh is news bilaspur



एसईसीएल के अधिकारी-कर्मचारी, डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों,सभी प्रतिभागी “एक भारत, श्रेष्ठ भारत”, “आत्मनिर्भर भारत” और “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” के नारों के साथ एकता और फिटनेस के संदेश को जन-जन तक

         Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur 
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर 
दिनांक 31 अक्टूबर 2025
आज शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025 को एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 के अवसर पर “रन फार यूनिटी” दौड़ का भव्य और उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। यह आयोजन लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर देश की एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता के संकल्प को सशक्त करने हेतु आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास ने निदेशक (वित्त) श्री डी. सुनील कुमार, श्रद्धा महिला मंडल उपाध्यक्षा श्रीमती इप्सिता दास व अन्य सदस्याओं, विभीन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, श्रम संघ पदाधिकारियों, स्कूली बच्चों की उपस्थिति में वसंत विहार खेल मैदान में दौड़ का फ्लैग-ऑफ किया । फ्लैग-ऑफ के साथ ही दौड़ का शुभारंभ हुआ, जो ऊर्जा, उत्साह और देशभक्ति के माहौल में एसईसीएल नेहरू शताब्दी नगर स्थित रोज गार्डन में संपन्न हुआ । यह दौड़ भारत सरकार के “फिट इंडिया फ़्रीडम रन” अभियान का भी हिस्सा रही। 
इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “राष्ट्रीय एकता दिवस हमें सरदार वल्लभभाई पटेल के अदम्य साहस और दूरदर्शिता की याद दिलाता है, जिन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोया। फिट इंडिया फ़्रीडम रन जैसे आयोजन युवाओं और कर्मचारियों में न केवल फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि टीम स्प्रीट और सामूहिक ऊर्जा का भी प्रतीक है।”
इस दौड़ में एसईसीएल के अधिकारी-कर्मचारी, डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों के लगभग 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी “एक भारत, श्रेष्ठ भारत”, “आत्मनिर्भर भारत” और “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” के नारों के साथ एकता और फिटनेस के संदेश को जन-जन तक पहुँचाते नज़र आए। आयोजन स्थल को राष्ट्रीय एकता और फिटनेस के संदेश से सुसज्जित किया गया था। कार्यक्रम का समापन एसईसीएल नेहरू शताब्दी में हुआ 


 
				 
					 
					 
					
 
					 
					 
					 
						