संभागायुक्त श्री सुनील जैन ने बीएलओ को दिए निर्देश – निर्वाचन कार्य में बरतें पूर्ण गंभीरता और पारदर्शिता ? Khabar 36 Garh is news bilaspur



बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को मिला प्रशिक्षण

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर, 31 अक्टूबर 2025/ निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बेलतरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 31 के अंतर्गत 257 मतदान केंद्रों के बीएलओ और सुपरवाइजरों के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन प्रार्थना सभा भवन में किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संभागायुक्त श्री सुनील जैन एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने उपस्थित बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभागायुक्त श्री सुनील जैन ने कहा कि “निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्य को गंभीरता, निष्ठा और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपादित करें।” उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव है, अतः प्रत्येक बीएलओ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्रक भरें और समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई आने पर बीएलओ संबंधित तहसीलदार या नोडल अधिकारी से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव कुमार बनर्जी ने भी प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। उल्लेखनीय है कि यह अभियान एसआईआर 4 नवम्बर से शुरू होकर 4 दिसम्बर 2025 तक चलेगा

